Kota News: पुलिस ने यहां नीट परीक्षा (NEET Exam) की तैयारी कर रही एक लड़की के कथित तौर पर आत्महत्या के सिलसिले में 17 वर्षीय नीट परीक्षार्थी और उसकी मां के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि 17 वर्षीय लड़की ने बुधवार शाम जिले के लैंडमार्क सिटी इलाके में एक बहुमंजिला इमारत की 10वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया था.


दुष्कर्म और आत्महत्या के उकसाने का आरोप


पुलिस ने कहा कि मृत लड़की के पिता शुक्रवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव लेने कोटा पहुंचे. उन्होंने 17 वर्षीय लड़के व उसकी मां पर बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए कुन्हारी थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि लड़की ने आत्महत्या करने से पहले अपने माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए एक पत्र छोड़ा था.


पॉक्सो एक्ट के तरह दर्ज हुई है एफआईआर


वह अपने दो भाइयों और एक बहन के साथ इमारत में रह रही थी और मेडिकल में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए ऑनलाइन कोचिंग ले रही थी.पुलिस ने बताया कि आरोपी लड़का भी नीट की तैयारी कर रहा है और उसी इमारत की चौथी मंजिल पर अपनी मां के साथ रहता है. पुलिस ने मृत लड़की के पिता की शिकायत पर शुक्रवार शाम लड़के के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306, 376, 84 और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.


आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ने के बाद लगाई थी फटकार


पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल ने कहा कि शुक्रवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव पीड़िता के पिता को सौंप दिया गया और लड़की के साथ बलात्कार की पुष्टि के लिए नमूने फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेजे गए हैं. लाल ने कहा कि लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि एक कमरे में किशोरी को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ने के बाद लड़के की मां ने उनकी बेटी को डांटा और प्रताड़ित किया.


उन्होंने मृतक के पिता की शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि प्रताड़ना बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण लड़की ने इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दी.डीएसपी ने कहा कि आरोपी लड़का और मृत लड़की एक ही समुदाय के थे. उन्होंने कहा कि आरोपी महिला और उसके बेटे से अभी पूछताछ नहीं की गई है.


ये भी पढ़ें :-Valentine's Day Special: अपनी ही स्टूडेंट से हुआ प्यार तो जेंडर चेंज कर रचा ली शादी, कल्पना के साथ 'हैप्पी लाइफ' जी रहे आरव