Kota News Today: कोटा में पढ़ने वाली एक कोचिंग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है. छात्रा मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली है. किडनैपर्स ने छात्रा का अपहरण करने के बाद उसके पिता रघुवीर धाकड़ को मैसेज भेजा. किडनैपर्स छात्रा के पिता से फिरौती के रुप में 30 लाख रुपये की डिमांड की है.
किडनैपर्स का मैसेज मिलने के बाद छात्रा के पिता ने इसकी सूचना एसपी कोटा शहर को दी. छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ खुद कोटा के लिए रवाना हो गए और देर रात कोटा पहुंच गए. उन्होंने इस मामले की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई है. आरोपियों ने पीड़ित पिता से फिरौती की मांग करते हुए कहा कि 30 लाख अकाउंट में डालो और अपनी बेटी को जिंदा ले जाओ.
'प्रॉपर्टी बेचकर भी नहीं दे सकता इतने पैसे'
पिता रघुवीर धाकड़ ने बताया कि उनकी बेटी सितंबर में कोटा आई थी. वह कोटा में रहकर एक कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी कर रही थी. उसका मोबाइल सोमवार दोपहर से ही स्विच ऑफ आ रहा था. उन्होंने बताया कि किडनैपर ने मैसेज किया कि 30 लाख अकाउंट में डालो और अपनी बेटी को जिंदा ले जाओ. इस पर पिता ने मैसेज किया कि इतने पैसे की व्यवस्था में पूरी प्रोपर्टी बेचकर भी नहीं कर पाऊंगा.
किडनैप हुई छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ ने किडनैपर्स से कहा कि अकाउंट भेज दो जितना हो पाएगा मैं करूंगा. प्रोपर्टी बिकने में भी समय लगता है. उन्होंने किडनैपर्स से कहा, "बैंक डिटेल भेजो, लेकिन पैसे की व्यवस्था करने में समय चाहिए. उन्होंने बताया कि किडनैपर्स ने अकाउंट नंबर भेजा है, साथ में बैंक आईएफएससी कोड भी भेजा. पीड़ित पिता ने बताया कि किडनैपर्स ने उनसे कहा कि पैसे भेजो नहीं तो तुम्हारी बेटी को मार देंगे.
'पुलिस के हाथ लगे जरुरी सुराग'
पिता रघुवीर धाकड़ ने बताया कि उनकी बेटी इससे पहले इंदौर में पढ़ाई करती थी, उसे वहां भी धमकी मिल रही थी. जिसकी शिकायत उनकी बेटी ने ही थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और इस मामले में आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था. इस मामले में शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि अभी पर एक बच्ची के सोशल मीडिया ग्रुप्स में धमकी भरे मैसेज वायरल हो रहे हैं. घटना की सूचना मिली तत्काल संज्ञान लेते हुए अलग-अलग टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
कोचिंग संस्थान और हॉस्टल संचालक ने किया इंकार
आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कोटा शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. जल्द ही प्रकरण का खुलासा किया जाएगा. जिस कोचिंग में छात्रा के एडमिशन बताया जा रहा है, उन्होंने इस तरह की छात्रा के पहचान से इंकार करते हुए बताया कि संबंधित छात्रा यहां नहीं पढ़ती थी. दूसरी तरफ हॉस्टल संचालक ने भी बताया कि संबंधित छात्रा इस हॉस्टल में नहीं रहती है. इस मामले में कई तरह के पेंच फंसे हुए हैं, फिलहाल आरोपियों के पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने तेज की लोकसभा चुनाव की तैयारी, CM भजनलाल शर्मा आज उदयपुर में करेंगे कलस्टर बैठक