NEET UG 2024 में चॉइस फिलिंग की तारीख बढ़ने से छात्रों में संशय, जानें कब सीट अलॉटमेंट होगा जारी?
NEET UG 2024: चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की तारीख बढ़ने से काउंसलिंग राउंड-1 छात्रों को फायदा मिलेगा. इससे छात्र दो बार अपनी चॉइस बदल सकते हैं, जिन्होंने पहले भी चॉइस फिल कर दिया था.
![NEET UG 2024 में चॉइस फिलिंग की तारीख बढ़ने से छात्रों में संशय, जानें कब सीट अलॉटमेंट होगा जारी? Kota News NEET UG 2024 Doubt Students due to extension date of choice filling and locking ANN NEET UG 2024 में चॉइस फिलिंग की तारीख बढ़ने से छात्रों में संशय, जानें कब सीट अलॉटमेंट होगा जारी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/7e02862038240443d28791f5d98fca131724346712269651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota News Today: आल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस काउंसलिंग के राउंड-1 के सीट आवंटन का परिणाम पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 23 अगस्त को जारी किया जाएगा. हालांकि सीट आवंटन के परिणाम जारी किए जाने की तारीख को लेकर विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों में संशय की स्थिति बनी हुई है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि संशय की स्थिति उत्पन्न होने का कारण यह है कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी-एमसीसी, नई दिल्ली के जरिये चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की तारीख दो बार बढ़ा दी गई है. इससे पहले मूल नोटिफिकेशन में चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की आखिरी तारीख 20 अगस्त थी.
दो बार बढ़ाई गई तारीख
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इसे पहली बार बढ़ाकर 21 अगस्त कर दिया गया. इसके बाद 22 अगस्त को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की आखिरी तारीख 22 अगस्त रात्रि 11:59-बजे तक बढ़ाई गई. ऐसी स्थिति में सीट आवंटन का परिणाम जारी किए जाने में देरी संभव है.
क्यों बढ़ाई तारीख?
देव शर्मा के मुताबिक, एमसीसी नई दिल्ली के जरिये जारी किए गए नोटिफिकेशन में ईएसआईसी, ओसीआई कैटेगरी के विद्यार्थियों और स्टेट काउंसलिंग अथॉरिटीज के जरिये चॉइस फिलिंग और लाकिंग प्रक्रिया की आखिरी तारीख बढ़ाए जाने का आग्रह किया गया था.
रिपोर्टिंग और जॉइनिंग की तारीख
इस संबंध में देव शर्मा ने बताया कि एमसीसी, नई दिल्ली के जरिये जारी किए गई काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, राउंड- 1 सीट आवंटन में सफल विद्यार्थियों को रिपोर्टिंग और जॉइनिंग के लिए 24 अगस्त से 29 अगस्त तक का समय दिया जाएगा.
चॉइस फिलिंग के लिए दोबारा मौका
दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि तारीख बढ़ने से कुछ छात्रों को फायदा मिलेगा. तारीख बढ़ने से छात्र गुरुवार देर रात तक चॉइस फिलिंग कर सकते हैं. इसके अलावा ऐसे छात्र जिन्होंने पहले से ही चॉइस भर भेज दिया था, वह दोबारा अपनी चॉइस में बदलाव कर सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)