NIT-IIIT Admission 2024 News: देश में एनआईटी ट्रिपलआईटी (NIT-IIIT) की सीएसएबी काउंसलिंग के अंतिम राउंड में सीट आवंटन के बाद, अब विद्यार्थी अपने आवंटित एनआईटी ट्रिपलआईटी में एडमिशन के लिए फाइनल एडमिशन प्रोसेस पूरी करते दिखाई पड़ रहे हैं.


इस साल आईआईटी कॉलजों में सभी सेमेस्टर की क्लास पहले ही शुरू हो चुकी है और अब एनआईटी ट्रिपलआईटी की भी पढ़ाई शुरू होने जा रही है. नए छात्र एडमिशन के बाद क्लास को लेकर काफी उत्साहित हैं.


स्टू़डेंट्स को ऐसे मिलेगी क्लास की जानकारी
एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि ज्यादतर एनआईटी और ट्रिपलआईटी में पहले सेमेस्टर की ऑफलाइन क्लास 16 अगस्त से 2 सितंबर के मध्य शुरू होगी, ऐसे में स्टूडेंट्स के मिली एनआईटी और ट्रिपलआईटी कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर अपनी क्लास के शुरू होने की पूरी जानकारी मिलेगी.


अमित आहूजा के मुताबिक, साथ ही स्टूडेंट्स को सीएसएबी काउंसलिंग के अंतिम राउंड में आवंटित कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ही अपनी कॉलेज की फाइनल एडमिशन प्रोसेस की पूरी जानकारी हालिस करनी होगी, क्योंकि प्रत्येक एनआईटी ट्रिपलआईटी की अपनी अलग-अलग एडमिशन के लिए औपचारिकताएं है. 


'फाइनल प्रवेश न लेने पर ए़़डमिशन कैंसल'
बहुत से एनआईटी कॉलेज ने अपनी वेबसाइट पर एडमिशन लिंक दे दिया है, जिन पर जाकर स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रशन करने के बाद बाकी बची हुई फीस का भुगतान करना होगा. स्टूडेंट्स को फिजिकल रिपोर्टिंग कर फाइनल प्रवेश प्रक्रिया ना करने पर उनकी आवंटित सीट तत्काल निरस्त कर दी जाएगी. 


विद्यार्थियों की जोसा और सीएसएबी काउंसलिंग के दौरान जमा कराई गई सीट एक्सेप्टेंस फीस, आंशिक प्रवेश फीस और इंस्टीट्यूट एडमिशन फीस, आवंटित कॉलेजों की फीस में समायोजित कर दी जाएगी.
 
आवंटित सीट छोड़ने पर नहीं मिलेगा रिफंड
एक्सपर्ट आहूजा ने बताया कि अगर स्टूडेंट्स दूसरे राउंड में आवंटित हुई सीट को छोड़ता है, तो उसे किसी किसी भी फीस का रिफंड नहीं मिलेगा. ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने जोसा में अपनी सीट विड्रॉअल या कैंसल करवाकर सीएसएबी में भाग लिया और अब इन स्टूडेंट्स को अगर कोई भी सीट का आवंटन नहीं हुआ है, तो उन्हें 5000 रुपये का शुल्क काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी. 


इसके अतिरिक्त ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होनें जोसा काउंसलिंग के बाद सीएसएबी के प्रथम राउंड में आवंटित सीट को सरेंडर किया, और अब उन्हें किसी भी सीट का आवंटन नहीं हुआ तो इन्हें 10 हजार रुपये का शुल्क काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी.


ये भी पढ़ें: राजस्थान में 6 सीटों पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाया खास प्लान, लिया ये अहम फैसला