कोटा में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से जनता परेशान, कांग्रेस ने भजनलाल सरकार को घेरा
Kota News: कोटा में तापमान बढ़ता जा रहा है और बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. वहीं कांग्रेस ने एलान किया है चार जून के बाद सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.
![कोटा में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से जनता परेशान, कांग्रेस ने भजनलाल सरकार को घेरा Kota News Power Cut problem congress target BJP Bhajan Lal Government Energy Minister Hiralal Nagar ann कोटा में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से जनता परेशान, कांग्रेस ने भजनलाल सरकार को घेरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/1ab5c0dea4d25233a3e79cafa5ea15d31716978166713664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota News: कोटा में अघोषित बिजली कटौती मुसीबत बनी हुई है. कोटा के लगभग हर क्षेत्र में प्रतिदिन बिजली की अघोषित कटौती हो रही है, जिससे जनता परेशान है. उर्जा मंत्री के चेताने के बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इसको लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर हो रही है. इस बार कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम ने मंत्रियों को आड़े हाथों लिया है. वहीं दूसरी ओर उर्जा मंत्री लगातार अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं.
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कोटा में विद्युत वितरण का कार्य कर रही कंपनी सीईएससी की फ्रेंचाइजी फर्म केईडीएल को कार्य प्रणाली में सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि केईडीएल कोटा में विद्युत वितरण की व्यवस्था में सुधार करें साथ ही, ट्रिपिंग, अनावश्यक बिजली कटौती आदि से संबंधित उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निराकरण करें.
मंत्री नागर ने विद्युत भवन जयपुर में जयपुर डिस्कॉम के अधिकारियों और केईडीएल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस मौके पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बीते दिनों उनके कोटा प्रवास के दौरान जनप्रतिनिधियों, स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने उन्हें फ्रेंचाइजी कंपनी केइडीएल की कार्यशैली के बारे में शिकायतों से अवगत कराया था.
'असमय बिजली कटौती न हो इसकी पुख्ता व्यवस्था हो'
मंत्री नागर ने निर्देश दिए कि केईडीएल कोटा में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाए. उन्होंने कहा कि अनावश्यक और असमय बिजली कटौती न हो इसकी पुख्ता व्यवस्था हो. बिजली सप्लाई बंद करने की पूर्व सूचना उपभोक्ताओं को आवश्यक रूप से दी जानी चाहिए.
मंत्री हीरालाल नागर ने यह भी निर्देश दिए कि केईडीएल के अधिकारी कोटा के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनका फीडबैक लें. जनप्रतिनिधि की शिकायत का समयबद्ध निस्तारण कर सूचित किया जाए. इसके लिए अलग से सिस्टम डेवलप किया जाए. नागर के निर्देश पर गुरूवार को केईडीएल के अधिकारियों ने कोटा में जनप्रतिनिधियों से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था के बारे में चर्चा की और सुधार की रूपरेखा बताई. उनके सुझावों के अनुरूप कार्यशैली में और बदलाव लाने का आश्वासन दिया.
'केईडीएल के अधिकारियों को कूलर पंखे ए.सी में नहीं बैठने देंगे'
वहीं राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पूर्व में केईडीएल बिजली कंपनी के कार्यालय पहुंच कर लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर अधिकारियों का घेराव किया. साथ ही उन्हें अवगत कराया की कोटा में बिजली विभाग से आम जनता कितनी परेशान है उन्हें किन किन समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा है.
साथ ही उन्होंने बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित नहीं करने के विरोध में अधिकारियों से वार्ता कर शहर में बिगड़ रही बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कंपनी के सीओओ शांतनु भट्टाचार्य सहित अन्य अधिकारियों को चेताया.
राखी गौतम ने कहा कि तीन जून के अलावा हम आपको एक दिन और दे रहे हैं अगर चार जून तक आम जनता को बिजली विभाग की समस्याओं से राहत न मिली तो हम मजबूरन चार जून के बाद आम जनता के हित मे सड़कों पर उतरेंगे और साथ ही आप और आपके अधिकारियों को अपने कक्षों मे कूलर एसी की हवा में नहीं बैठने देंगे.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Heat Wave: राजस्थान में हीटवेव से अब तक कितनी मौतें? स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आकंड़े
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)