Indian Railways: रेल प्रशासन द्वारा दीपावली के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने अहमदाबाद-अमृतसर के बीच तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया है. यह गाड़ी कोटा मंडल के कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी एवं भरतपुर स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी. इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 24 कोच होंगे.  


अहमदाबाद से अमृतसर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09425 अहमदाबाद से अमृतसर स्पेशल ट्रेन तीन ट्रिप के लिए हर सोमवार को 24 अक्टूबर, 31 अक्टूबर और 07 नवंबर को प्रारम्भिक स्टेशन से 21:05 बजे चलकर कोटा अगले दिन  6:20 बजे,सवाईमाधोपुर 07:38 बजे, गंगापुर सिटी 08:28 बजे, भरतपुर 10:08 बजे आगमन होकर बुधवार 00:20 बजे अमृतसर स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09426 अमृतसर से अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन तीन ट्रिप के लिए प्रत्येक बुधवार को 26 अक्टूबर, 02  नवंबर और 09 नवंबर को प्रारम्भिक स्टेशन से 02:45 बजे प्रस्थान कर भरतपुर 17:52 बजे, गंगापुर सिटी 19:18 बजे, सवाईमाधोपुर 20:25 बजे और कोटा 22:30 बजे आगमन होकर गुरुवार 08:45 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुंचेगी.


रास्ते में गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा (एक दिशा में), कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, भरतपुर, मथुरा जंक्शन, पलवल, दिल्ली सफदरजंग, अम्बाला कैंट और चंडीगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसंपर्क अधिकारी कोटा रोहित मालवीय द्वारा बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए त्योहार में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद नं 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे.


ये भी पढ़ें


Diwali 2022: दीपावली पर पटाखों के साथ ट्रेन में ना करें सफर, रेलवे ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी


Udaipur News: क्रिकेट प्रेमियों के लिए गुड न्यूज़! अब बड़े पर्दे पर ले सकेंगे T-20 मैच का मजा, ये है टिकट की कीमत