JEE-Advanced: जेईई-एडवांस्ड 2023 का एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम डेट से लेकर यहां जानें पूरी डिटेल
JEE-Advanced Entrance Exam 2023: जेईई एडवांस्ड 2023 प्रवेश परीक्षा के लिए दो पृष्ठ के एडमिट कार्ड 29 मई को जारी कर दिए गए. प्रवेश-परीक्षा का आयोजन आगामी 4 जून को 2 शिफ्टों में किया जाएगा.
Kota News: प्रतिष्ठित जेईई-एडवांस्ड-2023 प्रवेश-परीक्षा हेतु दो-पृष्ठ के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए गए हैं. जेईई-एडवांस्ड,2023 का आयोजन आगामी 4-जून को 2-शिफ्टों में किया जाएगा. प्रथम-शिफ्ट का आयोजन प्रातः: 9-से 12-बजे के मध्य तथा दोपहर की शिफ्ट का आयोजन 2: 30-बजे से 5: 30-बजे के मध्य किया जाएगा. एडमिट-कार्ड में जारी की गई सूचना के अनुसार विद्यार्थियों को रिपोर्टिंग के लिए प्रातः: 7-बजे तक का समय दिया गया है. पेपर-1 के लिए विद्यार्थी प्रात: 8: 30-बजे तथा पेपर-2 के लिए दोपहर 2-बजे लॉग-इन कर सकेंगे. विद्यार्थियों को आवश्यक रफ-वर्क एवं गणना करने हेतु स्क्रिबल-पैड विद्यार्थी की सीट उपलब्ध कराया जाएगा.
प्रवेश हेतु लगभग 16-हजार सीटें उपलब्ध है
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी स्क्रिबल-पैड का उपयोग सावधानी पूर्वक करें क्योंकि अतिरिक्त स्क्रिबल-पैड दिए जाने का कोई प्रावधान नहीं है. विद्यार्थी स्क्रिबल-पैड पर अपना नाम एवं रोल-नंबर लिखकर हस्ताक्षर अवश्य करें. 23-आईआईटी संस्थानों के बीटेक, इंटीग्रेटेड-एमटेक तथा डुएल-डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु लगभग 16-हजार सीटें उपलब्ध हैं. देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को उपरोक्त प्रतिष्ठित प्रवेश-परीक्षा में सफलता के लिए जेईई-मेन के माइंडसेट से बाहर निकलना होगा क्योंकि जेईई-मेन में सफलता हेतु इंडिविजुअल सब्जेक्ट कट ऑफ की बाध्यता नहीं है किंतु जेईई-एडवांस में सफलता हेतु इंडिविजुअल-सब्जेक्ट कट ऑफ की बाध्यता है.
इंडिविजुअल-सब्जेक्ट कट ऑफ को समझें विद्यार्थी
जेईई-एडवांस्ड-2023 प्रवेश-परीक्षा कई मायनों में जेईई मेंस-2023 से भिन्न है. विद्यार्थियों को इस भिन्नता को आवश्यक तौर पर समझना होगा. देव शर्मा ने बताया कि जहां एक और जेईई-मेंस में इंडिविजुअल-सब्जेक्ट कट ऑफ परीक्षा-परिणाम को प्रभावित नहीं करती वहीं दूसरी ओर जेईई-एडवांस्ड में इंडिविजुअल-सब्जेक्ट कट ऑफ क्लियर होना अनिवार्य है. यदि विद्यार्थी को फिजिक्स केमिस्ट्री आंसर मैथमेटिक्स में से किसी एक विषय में भी इंडिविजुअल सब्जेक्ट कटऑफ से कम अंक प्राप्त होते हैं तो उसे असफल करार दिया जाएगा. इंडिविजुअल्स-सब्जेक्ट कटऑफ क्लियर होने के पश्चात ही एग्रीगेट-कटऑफ के आधार पर विद्यार्थी की सफलता एवं असफलता का निर्णय होगा.
इंस्ट्रक्शन को ध्यानपूर्वक पढ़ने की दी गइ सलाह
देव शर्मा ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड का पैटर्न तथा पूर्णांक जेईई-मेन तथा नीट-यूजी परीक्षा की भांति पूर्व निर्धारित नहीं होते. प्रतिवर्ष पूर्णांक तथा क्वेश्चन पेपर-पेटर्न परिवर्तित होते रहते हैं. क्वेश्चन-पेपर के कुछ भाग में नेगेटिव मार्किंग होती है तो कुछ भाग में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है. यही कारण है कि विद्यार्थियों को क्वेश्चन पेपर के प्रारंभ में दी गई इंस्ट्रक्शन को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी जाती है. देव शर्मा ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड,2023 के इंफॉर्मेशन-ब्रोशर में दी गई जानकारी के अनुसार जनरल-केटेगरी के विद्यार्थियों हेतु विषय-वार कटऑफ 10 प्रतिशत और एग्रीगेट कटऑफ 35 प्रतिशत निर्धारित की गई है.
इसका तात्पर्य की जनरल-कैटेगरी के विद्यार्थी को फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा मैथमेटिक्स अर्थात प्रत्येक-विषय में न्यूनतम 10प्रतिशत-अंक तथा कुल मिलाकर एग्रीगेट 35 प्रतिशत-अंक प्राप्त करने ही होंगे. यदि विद्यार्थी एग्रीगेट 35 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर आता है किंतु फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा मैथमेटिक्स किसी विषय में उसके अंक 10 प्रतिशत से कम रह जाते हैं तो वह विद्यार्थी असफल घोषित कर दिया जाएगा. कॉमन रैंक लिस्ट-सीआरएल में स्थान प्राप्त करने के लिए इंडिविजुअल-सब्जेक्ट कट ऑफ तथा एग्रीगेट कटऑफ दोनों का क्लियर करना अनिवार्य है.
ईडब्ल्यूएस तथा ओबीसी कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए उपरोक्त कटऑफ क्रमश: 9 प्रतिशत एवं 31.5 प्रतिशत रखी गई है. एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी केटेगरी के विद्यार्थियों हेतु यह 5 प्रतिशत एवं 17.5 प्रतिशत है. विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे प्रश्न-पत्र हल करने के दौरान समय-प्रबंधन एवं विषय प्रबंधन का विशेष-ध्यान रखें ताकि वे इंडिविजुअल-सब्जेक्ट कट ऑफ तथा एग्रीगेट कटऑफ दोनों को क्लियर कर कॉमन रैंक लिस्ट में शामिल होने की पात्रता हासिल कर सकें.
ये भी पढ़ें: RBSE 10th Result 2023: इस दिन जारी होगा राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, कहां और कैसे कर सकेंगे चेक?