(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kota Crime: 'फ्रेंडशिप कर वरना काट दूंगा चालान, शाम में घर आने पर मोबाइल का दिया लालच', जानिए मामला
Kota Crime: कोटा एसपी ने छात्रा की शिकायत पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया है. आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी चालान काटने की धमकी देकर छात्रा से फ्रेंडशिप करना चाहता था.
Kota Crime News: कोटा राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Rajasthan Technical University) के एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार की शर्मनाक करतूत से अभी उबर भी नहीं पाया था कि एक और घटना घट गई. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने छात्रा को चालान काटने की धमकी देकर फ्रेंडशिप करने का दबाव बनाया. मोबाइल नहीं होने की बात पर छात्रा को शाम में घर पर आने के एवज 10 हजार का मोबाइल दिलाने की भी पेशकश की गई. छात्रा की शिकायत पर आरोपी कॉस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
चालान के नाम पर फ्रेंडशिप करने का डाला दबाव
छात्रा ने मां के साथ सिटी एसपी से ट्रैफिक पुलिसकर्मी की शिकायत की. शिकायत में फ्रेंडशिप के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है. 18 साल की युवती प्रथम वर्ष की छात्रा है. कॉलेज से घर जा रही स्कूटी सवार छात्रा को सीएडी सर्किल पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रोक लिया. छात्रा बिना हेलमेट के स्कूटी से घर जा रही थी. सीएडी सर्किल पर दो ट्रैफिक पुलिस कर्मी खड़े हुए थे. एक के नेम प्लेट पर कैलाश लिखा हुआ था. कैलाश नाम के ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने स्कूटी को रोक लिया.
ट्रैफिक पुलिसकर्मी कैलाश ने छात्रा से पता पूछा. छात्रा ने हेलमेट नहीं लगाने की बात स्वीकार की. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कहा तुम्हारी शादी हो रही है क्या. छात्रा ने कैलाश के सवाल का जवाब इनकार में दिया. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने फ्रेंडशिप करने का प्रस्ताव दिया. डर की वजह से छात्रा ने मोबाइल नहीं होने की बात कही. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने 10 हजार का मोबाइल दिलाने के एवज साथ घर चलने को कहा और बताया कि घर पर कोई नहीं है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बात नहीं मानने पर 10 हजार का चालान काटने की धमकी दी.
घर चलने के एवज मोबाइल दिलाने का दिया ऑफर
छात्रा ने डर के कारण 10 मिनट बाद वापस आने को कहा. उसने कहा कि 10 मिनट में मत आना. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बताया कि 1 से 4 बजे तक लंच रहता है. तुम 4 बजे बाद आना. पक्का प्रॉमिस कर. घर पहुंचने पर छात्रा ने मां को घटना की जानकारी दी. मां बेटी को लेकर एसपी के पास पहुंचकर लिखित शिकायत दी. एसपी केसर सिंह शेखावत ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया. शहर में कई संगठनों ने आरोपी कॉस्टेबल को बर्खास्त करने की मांग की है.