Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) के बंधा धर्मपुरा में यूआईटी की ओर से देवनारायण आवासीय योजना में पशु पालकों के शिफ्टिंग का कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया. यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल (Shanti Kumar Dhariwal) जब कार्यक्रम में पहुंचे, उसके कुछ देर बाद ही बारिश शुरू होने लगी. आनन-फानन में कार्यक्रम को जल्दी किए जाने का प्रयास किया गया, लेकिन जैसे ही यूडीएच मंत्री बोलने लगे तो बरसात तेज हो गई और, हवा से टेंट हिलने लगा. इस दौरान टेंट से पानी भी टपकने लगा और मंत्री शांति धारीवाल भाषण को जल्दी खत्म कर निकल गए.

 

इसके बाद लोग भी वहां से जाने लगे. ऐसे में कार्यक्रम समाप्त होते ही पूरा टेंट एकाएक तेज हवा से गिर गया और दो महिलाओं सहित कुछ लोग फंस गए, जिन्हें बाद में निकाला गया. इससे पहले कोटा में सुबह की निकली धूप के बाद अचानक तेज हवा चली और जमकर बारिश हुई. शहर के कई इलाकों में जमकर बादल बरसे. बंधा धर्मपुरा इलाके में 1 घंटे तक तेज बारिश हुई. इस दौरान यहां तेज हवाओं के चलते कार्यक्रम के लिए लगाया गया टेंट भी देखते ही देखते गिर गया. कार्यक्रम के लिए लगाई गई एलईडी स्क्रीन भी गिर गई. लोगों ने इधर-उधर भागकर अपने आप को बचाया.

 

मंत्री ने पशु पालकों के सौंपा आवास का पत्र

पशु पालकों के लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर नगर विकास न्यास की ओर से हाईटेक कस्बे देवनारायण आवासीय योजना का कार्यक्रम आयोजित किया गया. नगरीय विकास और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने पशुधन की पूजा-अर्चना कर पशु पालकों को उनके आवास के कब्जा का पत्र सौंपा. देवनारायण आवासीय योजना में गृह प्रवेश समारोह को लेकर पशु पालकों में उत्साह देखा गया, लेकिन बरसात ने पूरे कार्यक्रम को बिगाड़ दिया. लोग कुर्सियों को सिर पर रखकर बारिश से बचने का जुगाड़ करते रहे तो कुछ लोग पास ही बने टीन शेड के नीचे जाकर खड़े हो गए. ऐसे में कार्यक्रम को जल्दी खत्म कर दिया गया.

 

ये भी पढ़ें-