Kota News: खेलते-खेलते पानी के टैंक में गिरने से दो मासूम बच्चियों की मौत, मां ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Kota Girls Drowned: कोटा में मासूम बच्चियों की पानी की टंकी से डूबने से मौत हो गई है. इस घटना से क्षेत्र मातम पसरा है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया है.
Kota News Today: कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार की दो मासूम बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गई. इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम की लहर दौड़ गई. यह परिवार एक फैक्ट्री में काम करता है और इसी फैक्ट्री में रहता है.
इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार राकेश ने बताया कि उसके साले के दो बेटियों की डूबने से मौत हो गई है. उसका परिवार एक फैक्ट्री में रहता है और यहीं पर रात को चौकीदारी करता है.
पीड़ित ने दर्ज कराई एफआईआर
पुलिस ने इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है. परिजनों ने भी कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है. शनिवार (13 जुलाई) को दोनों का पोस्टमार्टम करवा गया, इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया.
अनंतपुरा थाने के सहायक उप निरीक्षक कुंदन ने बताया कि काली (3 साल) और रवीना (4 साल) पुत्री डूब्ल्या घर के बाहर खेल रही थीं. कल बारिश होने से टैंक में पानी भर गया था. मासूम बच्चियों की मां बसंती घर के अंदर भरे पानी को निकाल रही थी.
मासूमों की मौत से छाया मातम
इसी दौरान दोनों बहनें खेलते हुए टैंकर तक पहुंच गई और डूब गई. बच्चियों के अचानक गायब होने से मां बसंती दोनों को ढूंढना शुरू कर दिया. काफी देर तक जब दोनों बच्चियां नहीं मिली तो मां ने पति को फोन करके बुलाया.
काफी तलाश के बाद बेटियां पानी के टैंक में मिली. इसके बाद में आनन फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. चिकित्सीय परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक बेटियों के पिता डूब्ल्या और मां बसंती का रो रो कर बुरा हाल है.
मां और फैक्ट्री वर्कर्स को नहीं लगी भनक
मृतक बच्चियों की मां बसंती ने बताया कि वह घर का काम कर रही थी, बेटियां खेल रही थी. फैक्ट्री में 7-8 लोग काम भी कर रहे थे, लेकिन यह दोनों वहां तक कैसे पहुंचीं पता ही नहीं चला ना ही काम करने वालों को पता चला.
बसंती पति डूबल्या भील के साथ शिवपुरी जिले से कोटा आकर रह रही है. उसका पति फैक्ट्री में ट्रैक्टर चलाता है, जबकि रात के समय एक उद्योगपति की फैक्ट्री में चौकीदारी करता है.
पीड़ित परिवार यहां पर फैक्ट्री परिसर बनी एक झोपड़ी में रहता है. स्टोन इंडस्ट्रीज के मालिक प्रकाश गुप्ता का कहना है कि यह एक हादसा है, जो कहीं भी हो सकता है. इस हादसे का हमें बेहद अफसोस है.
ये भी पढ़ें: क्या थप्पड़ मारने वाली स्पाइसजेट क्रू मेंबर के साथ हुई थी अभद्रता? अब वकील कर रहे ये दावा