Kota News: परिजनों द्वारा बाल विवाह किए जाने से नाराज एक नाबालिग ने अपना घर छोड दिया और एक युवक के साथ जोधपुर पहुंच गई. वहां से उसे दस्तयाब कर लिया गया है. कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग बाल विवाह से खुश नहीं होने पर घर से निकल गई. इधर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से नाबालिग को ट्रेस किया. किशोरी को दस्तयाब करके बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया. समिति ने नाबालिग को अस्थाई आश्रय दिलाया है.


बड़ी बहन व नाबालिग का एक साथ हुआ था विवाह
बच्ची की काउंसलिंग में सामने आया कि नाबालिग व उसकी बहन का विवाह एक साथ उसके पिता ने किया था. बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कनीज फातमा ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान बालिका ने बताया कि वो चार बहिन और एक भाई में दूसरे नंबर की है. उसने 11वीं तक पढ़ाई की है. 3 मई को उसके पिता ने बड़ी बहन के साथ उसका भी बाल विवाह करवा दिया. बड़ी बहन को ससुराल भेज दिया था. वो घर पर ही रह रही थी और बाल विवाह होने से खुश नहीं थी. इसलिए 1 जुलाई की रात को वह घर छोड़कर एक युवक के साथ ट्रेन में बैठकर जोधपुर पहुंच गई.


बच्ची की काउंसलिंग जारी, 164 के बयान होने है बयान
समिति अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि पड़ोसी गांव का युवक नाबालिग को बाइक पर बैठाकर कोटा ले गया. फिर वहां से दोनों ट्रेन में बैठकर जोधपुर पहुंचे. पुलिस ने जोधपुर स्टेशन से युवक को डिटेन कर नाबालिग को दस्तयाब किया. फिलहाल नाबालिग की काउंसलिंग की जा रही है. वहीं उसके 164 के बयान होने बाकी है. पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Government Colleges: राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में इस सेशन से शुरू होंगे 50 नए कोर्स, ये है प्लान


Punjab Job Alert: पंजाब के इस विभाग में निकली बंपर भर्तियां, जानें- कौन कर सकता है अप्लाई और क्या है लास्ट डेट