Kota: कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स ने केंद्रीय वित्त मंत्री के सामने रखा 'मन का सवाल', जानिए क्या मिला जवाब?
Kota News: देश में रोजगार की कमी के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लक्ष्य को ध्यान में रखो, तैयारी पर फोकस रखो, स्किल बढाने से जॉब खुद आपके पास आएगी.
Nirmala Sitharaman in Kota: एक दिवसीय दौरे पर रविवार को शिक्षा नगरी कोटा आईं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोचिंग छात्रों से संवाद किया. उन्होंने छात्रों के सवालों और आशंकाओं का जवाब दिया. देशभर के अलग-अलग राज्यों से आए कोचिंग स्टूडेंटस ने निर्मला सीतारमण से मन में उठ रहे सवालों को रखा. निर्मला सीतारमण ने आरक्षण व्यवस्था खत्म करने, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में सीटें बढ़ाने, स्टूडेंट्स के लिए हेल्पलाइन खोलने सहित कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि भारत की पूरे विश्व में अग्रणी भूमिका है और युवाओं की सबसे ज्यादा भागीदारी है.
कोचिंग छात्रों ने केंद्रीय वित्त मंत्री से की मन की बात
कोचिंग छात्रों को सीतारमण ने सफलता के लिए कहा कि क्षमता के अनुसार जोखिम उठाएं और स्टार्टअप शुरू करें. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार देश भर में जिला स्तर पर मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में काम कर रही है. सरकार कॉलेजों में केवल सीटें ही नहीं बढ़ाना चाहती बल्कि क्वालिटी एजुकेशन देकर स्किलफुल युवा तैयार करना चाहती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोटा भारत में प्रतिभाओं को तराशनेवाला शहर है.
देशभर से युवा मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा आते हैं और कोटा से निखर कर विभिन्न क्षेत्रों और देशों में सेवाएं देते हैं. मन की बात के साथ कोचिंग छात्रों ने देश की प्रमुख समस्याओं को भी वित्त मंत्री के सामने उठाया. एक स्टूडेंट ने पूछा कि देश में रोजगार की कमी क्यों है?
नौकरी के सवाल पर क्या बोलीं निर्मला सीमारमण?
जवाब देते हुए सीमारमण ने कहा कि आप लक्ष्य को ध्यान में रखो, तैयारी पर फोकस रखो, स्किल बढाने से जॉब खुद आपके पास आएगी. एक स्टूडेंट ने पूछा कि स्टार्टअप में हम पीछे क्यों हैं? उन्होंने कहा कि स्टार्टअप शुरू करना केन्द्र सरकार के साथ राज्यों की भी जिम्मेदारी है. उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जीवन में रोज उतार-चढ़ाव आते हैं, अगर एक दिन अच्छा नहीं गया तो खुद को मोटिवेट करो कि कल बहुत अच्छा होगा. आपकी मेहनत में कोई कमी नहीं है तो सफलता आपसे दूर नहीं है. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (OM Birla) भी उपस्थित रहे.