Kota News: निरीक्षण के लिए पहुंचे कोटा मंडल रेल प्रबंधक से मिलने की मांग करने लगे लोग, रेलवे ट्रैक किया जाम
Rajasthan News: कोटा के मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी से लोग मुलाकात करना चाहते थे, जो भवानीमंडी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
Kota News: दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग (Delhi-Mumbai Railway Track) पर झालावाड़ जिले के लोग भवानीमंडी रेलवे स्टेशन पर खड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस के सामने बैठ गए. ट्रैक बाधित होने से भवानीमंडी स्टेशन पर इंदौर-जोधपुर इंटरसिटी और अवध एक्सप्रेस खड़ी रही. आरपीएफ और मध्य प्रदेश पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से समझाइश भी की. ये लोग मालीपुरा से भवानीमंडी की तरफ आने के लिए रेलवे ओवरब्रिज और अण्डरब्रिज की मांग कर रहे थे और मांग पूरी करने के लिए कोटा के मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी से मुलाकात करना चाहते थे, जो भवानीमंडी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे. करीब आधे घंटे बाद मंडल रेल प्रबंधक से मुलाकात के बाद लोगों ने रेलवे ट्रेक खाली किया.
रेलवे ने लोहे के एंगल लगाकर रास्ता कर दिया था बंद
मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी शनिवार को मेमो पैसेंजर ट्रेन से भवानीमंडी रेलवे स्टेशन पहुंचे, यहां उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर का जायजा लिया. पहली बार निरीक्षण के लिए आए मंडल रेल प्रबंधक से लोगों ने रेलवे स्टेशन पर रेवेन्यू और ग्रेड के अनुसार रेलवे सुविधाओं में विस्तार की मांग की. इस दौरान मालीपुरा के रास्ते पर रेलवे की ओर से लोहे के एंगल लगाकर रास्ता बंद करने पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया.
180 की स्पीड से चलेगी ट्रेन, सुरक्षा के कारण बंद किया
इस पर मंडल रेल प्रबंधक ने रास्ता नहीं खोलने की बात कहते हुए कहा कि ट्रेनों की गति 180 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से करने के लिए रेलवे ट्रेक पर ट्रायल लिया जा रहा है. ट्रायल सफल भी हो गया है. कोई हादसा नहीं हो, इसलिए रेलवे द्वारा ट्रेक के दोनों तरफ सुरक्षा दीवार बनवाई जा रही है.लोगों ने मालीपुरा से भवानीमंडी तक आने-जाने के लिए ओवरब्रिज और अंडरपास बनवाने की मांग की है.
दोबारा नहीं मिले तो ट्रेन ही रोक दी
मंडल रेल प्रबंधक ने इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही. उन्होंने लोगों से मध्यप्रदेश सरकार से इस संबंध में मांग करने के लिए भी कहा. जब मंडल रेल प्रबंधक निरीक्षण के बाद वापस कोटा के लिए रवाना होने लगे, तभी मालीपुरा के कुछ लोग उनसे दोबारा मुलाकात की मांग करने लगे.जब उन्होंने दोबारा मुलाकात नहीं की तो बड़ी संख्या में महिला और पुरूष भवानीमंडी स्टेशन पर खड़ी इंदौर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के सामने जाकर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे.
इससे करीब आधे घंटे तक इंदौर-जोधपुर इंटरसिटी ट्रेन को प्लेटफार्म नम्बर 2 पर और करीब 25 मिनट तक अवध एक्सप्रेस ट्रेन को प्लेटफार्म नम्बर 3 पर खड़ा रखना पड़ा.आरपीएफ और मध्यप्रदेश पुलिस की समझाइश और डीआरएम के ट्रेन से उतरकर लोगों से मुलाकात करने के बाद ही मालीपुरा के लोग रेलवे ट्रेक से हटे.इसके बाद डीआरएम कोटा के लिए रवाना हो सके.
यह भी पढ़ें:-