Rajasthan News: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) के बाद अब एनआईटी-ट्रिपलआईटी (NIT-IIIT) सहित 98 शीर्ष इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट की खाली रही सीटों के लिए सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) दो स्पेशल राउंड काउंसलिंग आयोजित करने जा रहा है.


काउंसलिंग 31 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त को समाप्त होगी. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग 31 जुलाई सुबह 10 बजे से शुरू होगा. स्टूडेंट्स 3 अगस्त शाम 5 बजे तक च्वाइस फिलिंग कर सकते है.


पहला सीट आवंटन 5 अगस्त को जारी किया जाएगा. दूसरी तरफ एनआईटी-ट्रिपलआईटी की खाली सीटों की जानकारी भी 30 जुलाई सुबह 10 बजे जारी की जाएगी. एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि ऐसे स्टूडेंट्स जो पूर्व में अपनी बोर्ड पात्रता पूरी न करने के कारण जोसा काउंसलिंग से बाहर हो गए थे अब अगर वे बोर्ड इम्प्रूवमेंट या पुनर्मूल्यांकन द्वारा अपनी बोर्ड पात्रता पूरी कर चुके है, वे अपनी नई मार्कशीट के आधार पर सीएसएबी काउसंलिंग में भाग ले सकते है.


एनआईटी ट्रिपलआईटी में एडमिशन का सुनहरा मौका


स्टूडेंट्स के लिए एनआईटी ट्रिपलआईटी में एडमिशन का सुनहरा मौका है. सीएसएबी स्पेशल राउंड काउंसलिंग की च्वाइस फिलिंग में स्टूडेंट्स रुचि के अनुसार ज्यादा से ज्यादा कॉलेज और च्वाइसेज को भरें, क्योंकि वेबसाइट पर जारी सीट मैट्रिक्स केवल अनुमानित होगी, इससे अधिक सीटों के भी खाली रहने की भी संभावना है.


अमित आहुजा ने बताया कि स्टूडेंट्स जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी भी कॉलेज सीट का आवंटन हुआ था, यदि वो स्पेशल राउंड काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं और उन्हें अपनी मिली हुई सीट से बेहतर कॉलेज सीट ना मिलने पर उनकी जोसा काउंसलिंग में आवंटित कॉलेज सीट ही दोबारा आवंटित कर दी जाएगी. ऐसे में स्टूडेंट्स को केवल उन्ही कॉलेज ब्रांचेज को अपनी प्राथमिकता सूची में रखकर भरना चाहिए जो उनकी पूर्व में मिली जोसा कॉलेज सीट से बेहतर हों क्योंकि यदि उन्हें सीएसएबी काउंसलिंग में नई कॉलेज ब्रांच का आवंटन होता है तो उनकी पूर्व की जोसा सीट कैंसिल कर दी जाएगी और नई मिली कॉलेज सीट ही फाइनल मानी जाएगी.


'मुख्यमंत्री को खुद...', राजस्थान में अपराध को लेकर अशोक गहलोत ने सरकार पर साधा निशाना