Rajasthan: कोटा के नितिन सैनी ने ISAN साइकिल इवेंट में लिया हिस्सा, 186 घंटे में पूरी की 2024 km की दूरी
Kota News: थाईलैंड में आयोजित प्रतिष्ठित साइकिल रन आईएसएएन साइकिल इवेंट को कोटा के नितिन सैनी ने सफलतापूर्वक पूरा किया है. उन्होंने बताया कि ये यात्रा चुनौतियों से भरी थी.
Rajasthan News: कोटा (Kota) के नितिन सैनी ने थाईलैंड में आयोजित प्रतिष्ठित साइकिल रन 'ISAN साइकिल इवेंट' को सफलतापूर्वक पूरा किया है. यह ऑडेक्स क्लब आईएसएएन द्वारा आयोजित ISAN 2024 राइड थी, जिसमें 2024 किमी की यात्रा रखी गई थी. यह मार्ग कंबोडिया और लाओस की सीमाओं के साथ पूर्वोत्तर थाईलैंड (ISAN क्षेत्र - 20 आईएसएएन जिलों को कवर करता है) में एक लूप था. इसमें विश्व के 30 से अधिक देशों के नागरिकों ने हिस्सा लिया.
भारत से भी नितिन सैनी सहित 15 से अधिक साइकिल प्रेमियों ने इसमें हिस्सा लिया. राजस्थान से एकमात्र नितिन सैनी इसमें शामिल हुए थे. वहीं 800 किलोमीटर का रास्ता मेकांग नदी के किनारे था, जो थाईलैंड और लाओस के बीच की सीमा है. अपनी यात्रा का अनुभव साझा करते हुए नितिन सैनी ने बताया कि यह दौड़ साइकिल राइड के प्रति उनके जुनून के कारण ही पूरी हो सकी है. 2024 किमी की यात्रा को उन्होंने 186 घंटों में पूर्ण किया. प्रतिदिन 250 किमी साइकिल राइड करना अपने आप में चुनौतीपूर्ण रहा. सूअर का मांस, समुद्री भोजन थाईलैंड का मुख्य आहार है. छोटे शहरों, गांवों में शाकाहारी खाना मिलना मुश्किल था.
3 वर्षों में एक बार आयोजित होती है ये दौड़
नितिन सैनी ने बताया कि वहां शाकाहारी भोजन के विकल्प चुनने में समय लगता है. राइड में संचार समस्या भी चुनौतीपूर्ण रही. दिन की राइड से रातों के समय साइकिल चलाना कठिन था. हालांकि, बफीर्ली पहाड़ियों में रात में गुजरना अपने आप में अलग ही आनंद है. नितिन सैनी ने बताया कि यह 2024 किलोमीटर की रन मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से चुनौतियों से भरी थी. नितिन सैनी ने बताया कि यह रन जीत हार के परे है. यह दौड़ तीन वर्षों में एक बार आयोजित होती है.
इससे पूर्व नितिन पेरिस-ब्रेस्ट-पेरिस रैंडोनूर—1200 किमी, लंदन ऑडेक्स लंदन—1500 किमी में हिस्सा ले चुके हैं. ऑडेक्स क्लब आईएसएएन द्वारा आयोजित राइड का उद्देश्य साइकिल राइड को बढ़ाना है, जो पर्यावरण के लिए हितकारी है. इस राइड में शामिल होने वाले प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान नहीं होता है.