Protest against Paper Leak in Kota: राजस्थान में पेपर लीक की घटनाओं का विरोध जारी है. कोटा उत्तर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल (Prahlad Gunjal) ने नयापुरा कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक आज रैली निकालकर प्रदर्शन किया. रैली में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का पुतला जलाया.
कलेक्ट्रेट पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुंजल ने कहा कि आज रीट की परीक्षा (REET Mains Exam 2023) शुरू होने से पहले ही पेपर जोधपुर के एक मैरिज गार्डन में पहुंच गया. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने तय कर लिया है कि पेपर लीक जारी रहेगा. पेपर लीक घटना आम हो गई है. परीक्षा को पारदर्शी तरीके से कराने की व्यवस्था पर सरकार का नियंत्रण नहीं बचा. परीक्षा तंत्र को माफियाओं के हवाले कर दिया गया है.
'माफिया तंत्र के हाथों युवाओं का भविष्य बेच रही सरकार'
गुंजल ने कहा कि राजस्थान का लाखों नौजवान सुनहरे भविष्य की आस में सपने संजोता है. महीनों रात काली करके परीक्षा की तैयारी करता है. मां-बाप लाखों रुपए खर्च कर कोचिंग करवाते हैं और सपना साकार होने के समय सरकार अरमानों पर पानी फेरकर माफिया तंत्र से भविष्य बेच देती है. आज एक बार फिर ऐसा ही हुआ.
पेपर लीक के खिलाफ कोटा में बड़े आंदोलन की धमकी
राजस्थान में एक के बाद एक पेपर लीक होने और लीक की अफवाह आज भी नौजवानों के मन में असुरक्षा की भावना पैदा करती है. उसे लगता है कि तैयारी करने की क्या गारंटी है कि परीक्षा के जरिए चयन हो जाएगा. गुंजल ने चेतावनदी देते हुए कहा कि आज का प्रदर्शन सांकेतिक है. मैरिज गार्डन से बरामद पेपर मूल प्रश्न पत्र से मिलान होने पर रणनीति बनाकर कोटा में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- REET Exam 2023: रीट एग्जाम में 5 मिनट लेट पहुंचा युवक, नहीं मिली एंट्री तो फूट-फूट कर रोया, वीडियो वायरल