Teacher Felicitation Ceremony: शिक्षा का काशी कोटा (Kota) शिक्षक दिवस (Teacher's Day) के अवसर पर शिक्षकों के सम्मान की साक्षी बनेगी. भामाशाह मंडी परिसर में आयोजित शिक्षक अभिनंदन समारोह में एक ही स्थान पर 15 हजार से अधिक शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा. 5 सितम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए शिक्षक अभिनंदन समारोह आयोजिन समिति का गठन किया गया. कोटा में पहली बार हजारों की संख्या में शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा. जिसमें स्कूल, कॉलेज, कोचिंग से जुडे़ शिक्षकों को शामिल किया गया है.


शहर के शिक्षाविदों को सौंपी जिम्मेदारी


आयोजन समिति के सदस्य पूर्व महापौर और शिक्षाविद् महेश विजय, एलबीएस ग्रुप के निदेशक कुलदीप माथुर, शिव ज्योति ग्रुप के निदेशक महेश गुप्ता, सर्वोदय स्कूल के निदेशक एडी मिर्जा और राधाकृष्ण बीएड कॉलेज के निदेशक विशाल जोशी मौजूद होंगें. बीएसएन ग्रुप के डॉ. नकुल विजय ने बताया कि शिक्षक अभिनंदन समारोह में कोटा और बूंदी संसदीय क्षेत्र में सरकारी और निजी विद्यालय, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के सेवानिवृत्त और कार्यरत शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे. वहीं केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्मिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) समारोह की अध्यक्षता करेंगे.
 
समितियों का किया गठन, तैयारियां जोरों पर


शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित होने जा रहे शिक्षक अभिनंदन समारोह की तैयारी बड़े स्तर पर जारी है. समारोह के सफल आयोजन के लिए शिक्षक अभिनंदन समारोह समिति का गठन किया गया. जो समारोह की तैयारियों को मूर्त रूप देने का काम करेगी. सदस्यों ने भामाशाह मंडी परिसर में कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुरूप उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए. कोटा और बूंदी जिले के करीबन 15 हजार से अधिक शिक्षकों के अभिनंदन के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कोटा आएंगे.


कोटा में लाखों विद्यार्थियों का सपना पूरा हुआ


समिति सदस्यों ने कहा कि शिक्षा की काशी के रूप में विख्यात कोटा शहर ने देश और दुनिया को नई दिशा देने का काम किया है. इसमें सबसे अधिक योगदान हमारे शिक्षकों का है जिनके त्याग और तपस्या के प्रतिफल के स्वरूप कोटा शहर ने बीते 3 दशक में लाखों विद्यार्थियों के सपनों को ऊंची उड़ान देकर उनके भविष्य को गढ़ने का काम किया है. हमारे शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर उनका अभिनंदन किया जाएगा. कार्यक्रम में राजकीय और निजी विद्यालय, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के सेवानिवृत्त और कार्यरत शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा.


Ghulam Nabi Azad News: गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर सीएम अशोक गहलोत बोले- मैं सदमे में हूं, जिसे सब कुछ मिला वो दे रहे संदेश


Jodhpur News: छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों में दिखा भारी उत्साह, मतदान केंद्र के बाहर लगी लंबी लाइन