Rajasthan News: दिवाली के अवसर पर शिक्षा की नगरी कोटा (Kota) को लगातार सौगातें मिल रही है. शुक्रवार को राज्य की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार ने 700 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. दिवाली से पहले रामगंजमंडी और पीपल्दा क्षेत्र के लोगों को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) के प्रयासों से बड़ा तोहफा मिला. दोनों विधानसभा क्षेत्र के छह गांवों में सामुदायिक भवन के निर्माण और विस्तार के लिए सीएसआर मद से 1 करोड़ 42 लाख की लागत से राशि स्वीकृत हुई.


निर्माण या विस्तार का कार्य किया जाएगा


स्पीकर ओम बिरला का प्रयास है कि कोटा-बूंदी की सभी पंचायत समिति क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों पर सामुदायिक भवनों, खेल के मैदान, स्कूल के कक्षा-कक्षों आदि का निर्माण या विस्तार किया जाए. ताकि वहां के नागरिकों की जरूरतों की पूर्ति हो सके. इसी क्रम में रामगंजमंडी और पीपल्दा क्षेत्र में 6 सामुदायिक भवनों के निर्माण और विस्तार की स्वीकृति करवाई गई. इन सामुदायिक भवनों में ग्रामीण अपने पारिवारिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सकेंगे.


विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हो सकेगा


इसके अलावा ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने और उनमें कौशल संवर्धन के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का भी आयोजन हो पाएगा. रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के खैराबाद पंचायत समिति के देवलीखुर्द, चेचट और कुदायला में सामुदायिक भवनों का निर्माण करवाया जाएगा. साथ ही सालेड़ा की ढाणी में सामुदायिक भवन का विस्तार करवाया जाएगा.


इसी तरह पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में इटावा पंचायत समिति के लक्ष्मीपुरा, अयाना और गैंता में भी सामुदायिक भवन का निर्माण होगा. सीएसआर मद से इन सार्वजनिक भवनों के निर्माण के लिए राशि जिला प्रशासन को हस्तांतरित कर दी गई है. अब जिला प्रशासन संबंधित एजेंसी के माध्यम से निर्माण के लिए आगामी प्रक्रिया प्रारंभ करेगा.


ये भी पढ़ेंः Udaipur News: क्रिकेट प्रेमियों के लिए गुड न्यूज़! अब बड़े पर्दे पर ले सकेंगे T-20 मैच का मजा, ये है टिकट की कीमत