Kota News: मनरेगा श्रमिकों को आधार लिंक खातों से भुगतान में कोटा को प्रथम स्थान, अब मजदूरों को होगा यह फायदा
Rajasthan News: जिला परिषद् की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अधिकारी ममता तिवाडी ने बताया कि सक्रिय श्रमिकों के आधार पर राज्य स्तर की रैंकिंग में 84 प्रतिशत से अधिक की प्रगति के साथ कोटा जिला प्रथम है
Kota News: जिले के मनरेगा श्रमिकों की परेशानी अब घटेगी.कोटा जिले में कार्यरत मनरेगा (Mhatma Gandhi NREGA) श्रमिकों की मजदूरी भूल से भी गलत खाते में नहीं जाएगी. इसके साथ ही श्रमिक का भुगतान स्वत:ही आधार नंबर से से जुड़े उनके बैंक खाते में हो जाएगा.कोटा जिला आधार आधारित भुगतान प्रणाली में सक्रिय श्रमिकों के आधार पर राज्य स्तरीय रैंकिंग में कोटा जिले ने प्रदेश की रैंकिंग में प्रथम स्थान दर्ज किया है.वहीं दूसरी ओर पंजीकृत कुल श्रमिक 331661 में से 248868 श्रमिकों के आधार नंबर सिडिंग में भी कोटा जिला प्रथम स्थान पर है.
राज्य स्तर की रैंकिंग में 84 प्रतिशत से अधिक की प्रगति
जिला परिषद् की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अधिकारी ममता तिवाडी ने बताया कि सक्रिय श्रमिकों के आधार पर राज्य स्तर की रैंकिंग में 84 प्रतिशत से अधिक की प्रगति के साथ कोटा जिला प्रथम है.द्वितीय स्थान पर टोंक और तृतीय स्थान पर झुंझुनू जिला है.सीईओ ने यह भी बताया कि पूर्व में श्रमिकों को भुगतान के लिए खाते को लेकर परेशान होना पड़ता था,खाता बंद व गलत दर्ज होने पर श्रमिकों को समय पर भुगतान नहीं मिल पाता था और उन्हें व्यर्थ चक्कर काटने पड़ते थे.
मिशन मोड पर किया काम और लगाए शिविर
श्रमिकों को भुगतान में कोई समस्य ना हो इसके लिए सरकार ने आधार आधारित भुगतान व्यवस्था शुरू कर दी है.इसमें जिला दो महीने तक पूर्ण संतोषजनक स्थिति में नहीं था.फरवरी और मार्च में इस कार्य को मिशन मोड पर लिया गया और शिविरों का आयोजन किया गया.होली के पर्व पर भी जिले से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य किया गया.इसी का परिणाम है कि जिला आज सक्रिय व कुल श्रमिकों के आधार आधारित भुगतान प्रणाली में कोटा जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
ये भी पढ़ें