Rajasthan News: कोटा के पॉश इलाके महावीर नगर विस्तार योजना में एक पैंथर ने सुबह उत्पात मचा दिया. पैंथर के हमले में दो लोग घायल हुए हैं, जबकी चार लोगों को इसने अपना शिकार बनाया. आज सुबह पैंथर एक घर में घुसा हुआ है. इसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई. पैंथर ने सुबह दो जनों पर हमला भी किया. जिस घर में ये पैंथर है, उसमें रहने वाले परिवार ने खुद को एक कमरे में बंद कर रखा है. कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे हैं.


पैंथर ने पंजा मारा और भाग गया


जैन मंदिर के पास रहने वाले महावीर नगर विस्तार योजना निवासी गोपाल ने बताया कि सुबह वे मॉर्निंग वॉक पर जाने के लिए घर से निकलने वाले थे. इसी दौरान घर के नीचे की तरफ घुसकर बैठे पैंथर ने उन पर हमला किया. पैंथर का पंजा उनकी जांघ पर लगा, वे भागकर मकान के ऊपर के हिस्से में पहुंचे, इसके बाद पैंथर भाग गया.


क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि पैंथर इस इलाके में कई मकान पर छलांग लगाते हुए मकान 1-जी-31 में घुसा. यहां रहने वाले बुजुर्ग पर उसने हमला किया. इसके बाद बुजुर्ग के परिवार ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. बताया जा रहा है कि इससे पहले पैंथर इसी मकान के कमरे में घुसा था तो उसे वहीं कैद कर लिया गया. वन विभाग की टीम इस मकान में पीछे की तरफ से प्रवेश कर पैंथर को पकड़ने के प्रयास कर रही है.


इलाके में दहशत का माहौल


इलाके में अब दहशत का माहौल है. इस दौरान वहां तमाशबीन लोगों की भीड़ जुट गई. देखते ही देखते पूरे शहर में पैंथर के आने की सूचना आग की तरह फैल गई. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची वन विभाग के फॉरेस्टर धर्मेंद्र चौधरी का कहना है कि वह टीम को एकत्रित कर मौके पर पहुंच चुके हैं.


पैंथर आने की सूचना पर लाडपुरा रेंज की पूरी वन मंडल टीम पहुंच गई जिसमें रेंजर कुंदन सिंह, हरेंद्र सिंह शामिल हैं. रेस्क्यू करने के लिए अभेडा बायोलॉजिकल पार्क की टीम भी मौके पर पहुंची है. मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए, जिसके चलते पुलिस को भीड़ नियंत्रण करने में पसीने आ गए.


पहले घुर्राया फिर हमला किया


पैंथर के हमले से घायल हुए रामविलास  (56) ने बताया कि वह नियमित मोर्निंग वॉक पर जाते हैं और घर आने के बाद छत पर पक्षियों को दाना डालते हैं. उन्होंन बताया कि घर पर लगभग 07 बजे पहुंचा तो सीधा पक्षियों को दाना डालने के लिए पिंजरी का गेट खोला तो सामने पैंथर नजर आया. वो कुछ समझा पाते इतने में ही उसने गुर्राते हुए हमला कर दिया.


उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि मौत मेरी तरफ आ रही है लेकिन क्या करता, उसने छलांग लगाई और मेरे ऊपर आ गया. पैंथर के अगले दोनों पैरों को उन्होंने हाथों से पकड़ लिया. वह गर्दन पर लपक कर हमला कर रहा था. इसके बाद उन्होंने उसके दोनों पैर पकड़ लिए तो पैथर उनके हाथ का पंजा चबा लिया. उन्होंने कहा कि वो पैंथर को झटका दिया और भागकर पड़ोसी की छत पर कूद गये, ताकि उसकी पिंजरी से नीचे जाएं लेकिन उसने समय नहीं दिया और उसने पीछे से हमला किया.


उन्होंने कहा कि पैंथर पीठ के पास साइड की तरफ काटा और वो संघर्ष करते रहे. इसके बाद उन्होंने पैंथर को पकड़कर जोर से छत पर साइड में झटका दिया और वापस अपने मकान की छत पर आया. इसके बाद वो भागकर पिंजरी की तरफ गये और दरवाजा बंद किया. उनके पीछे-पीछे पैंथर भी आया और उसके बाद पड़ोसी की छत से होता हुआ दूसरे मकान में जा घुसा.


जंगल से बस्ती की तरफ आये पैंथर


कोटा शहर की सीमा से रावतभाटा इलाके में घना जंगल है जिसमें बड़ी संख्या में पैंथर नजर आते रहते हैं. कुछ समय पहले भी रावतभाटा रोड पर एक पैंथर की चहल कदमी दिखाई दी थी. वहीं राजस्थान तकनीकी यूनिवर्सिटी परिसर चंबल की घाटी में भी बड़ी संख्या में पैंथर मौजूद हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि रात को इसी इलाके से भटक कर पैंथर जंगल में से बस्ती की तरफ आ गया और छत पर बैठ गया. 


Bharatpur News: ट्रेलर की टक्कर के बाद ट्रक से टकराई कार, युवक-युवती की मौके पर दर्दनाक मौत