Kota Paper Leak Case: कम्प्यूटर हैक कर अभ्यर्थी का पेपर करते थे सॉल्व, लाखों में होता था सौदा, छह गिरफ्तार
Rajasthan News: संदिग्धों के मोबाइल चेक करने पर पेपर लीक गैंग से जुड़े होने की बात पुष्टि हो गयी है. गैंग के सदस्य रिमोट एक्सेस के जरिये परीक्षा का पेपर हल करते थे.
Kota Paper Leak Case: कोटा पुलिस ने पेपर लीक गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हांसिल की है. आरोपी अभ्यर्थियों से पेपर सॉल्व करने की एवज में 10 से 15 लाख रुपये में सौदा करते थे. परीक्षा केन्द्रों पर मौजूद अभ्यर्थियों के कम्प्यूटर सिस्टम को हैक कर पेपर सॉल्व किया जाता था.
पुलिस अधीक्षक आईपीएस डॉ. अमृता दुहन ने बताया 23 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली की राज रानी टावर आईटी पार्क के पास कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं. शक जताया गया कि पेपर लीक गिरोह के सदस्य हो सकते है.
सूचना पर पहुंची पुलिस को क्रेटा कार में बैठ छह संदिग्ध दिखे. पूछताछ में पता चला कि आरोपी इण्डियन कोस्टगार्ड की परीक्षा में पेपर लीक करने के लिए कोटा आये थे. मोबाइल चेक करने पर इण्डियन कोस्टगार्ड की परीक्षा का एडमिट कार्ड और प्रश्न पत्र पाया गया. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में आरपियों ने बताया कि कम्प्यूटर को हैक करने के लिए रिमोट एक्सेस एप रियल वीएनसी वीवर और एनी डेस्क एप का इस्तेमाल करते हैं.
पेपर लीक गैंग का खुलासा
राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन राज रानी टावर आईटी पार्क की लैब और सर्वर रूम में लगे कंप्यूटर को बतौर सबूत सील किया गया है. आरोपियों की पहचान अशोक पुत्र रामसिंह जाट, सदींप बुडालिया पुत्र रामचन्द्र जाट, प्रतीक गजराज पुत्र कर्मवीर जाट, रणवीर सिंह पुत्र सुमेर सिंह, अशोक पुत्र श्यामलाल, राहुल जाखड़ पुत्र रामावतार जाट के रूप में हुई है. एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि नकल गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की जानकारी हासिल की जा रही है.
लाखों में होती थी सौदाबाजी
उन्होंने बताया कि पेपर नकल गिराह में मुख्य रूप से अशोक पुत्र रामसिंह जाट, निवासी बांगड़वा पुलिस थाना हम्मीरवास तहसिल राजगढ चुरू, सदीप बुडालिया पुत्र रामचन्द्र जाट, निवासी बरालू पुलिस थाना लोहारु जिला भिवानी हरियाणा, प्रतीक गजराज पुत्र कर्मवीर जाट, निवासी पालोता थाना सिंघाना जिला झुन्झुनु, रणवीर सिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी काटधनोरी जिला झुन्झुनु, अशोक पुत्र श्यामलाल साल निवासी गोपाल की ढाणी पुलिस थाना पचेरी जिला झुन्झुनु और राहुल जाखड़ पुत्र रामावतार जाट, निवासी धमोरा पुलिस थाना गुढागोडजी झुन्झुनु हैं. आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट, 419, 420,120 बी समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन भी किया गया है.
गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए युवक ने उठाया खौफनाक कदम, दादी के साथ कर दी यह वारदात