Kota Accident News: कोटा (Kota) के अनन्तपुरा (Anantpura) थाना क्षेत्र के रोड नम्बर 7 पर स्थित एक डीलीवरी कंपनी के कर्मचारी की शनिवार तड़के एक हादसे में मौत हो गई. इस मामले का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें कर्मचारी की कुछ ही क्षण में दीवार और गाडी के बीच फंसकर मौत हो गई. कर्मचारी कंपनी की गाड़ी के पीछे खड़ा था. तभी दूसरी गाड़ी पीछे से आई और उसे कुचल दिया.


पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. रंगबाड़ी निवासी कुंज बिहारी सेन (31) अनन्तपुरा क्षेत्र के रोड नम्बर-7 स्थित एक डिलीवरी कंपनी में कर्मचारी था. उसकी नाइट ड्यूटी थी. शनिवार तड़के सुबह 4 बजे के करीब कार्यालय के बाहर गाडी में पार्सल लोड कर रहा था. कुंज बिहारी कुछ दूरी पर ही गाड़ी की तरफ पीठ करके अपना काम कर रह था. इस दौरान दूसरी गाड़ी तेज गति से पीछे आई और उसे कुचल दिया .


ड्राइवर के खिलाफ मामला  दर्ज
कुंज बिहारी गाड़ी और दीवार के बीच फंस कर गंभीर घायल हो गया. उसे एमबीएस अस्पताल लेकर जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के भाई गिर्राज सेन की शिकायत पर गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव भी परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच की जा रही है. इसी बीच कुंज बिहारी की मौत के बाद उसके परिजनों और समाज लोग कंपनी पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर अड़ गए.


इस दौरान विधायक संदीप शर्मा भी मौके पर पहुंचे गए और कंपनी के अधिकारियों से बातचीत की. बाद में कंपनी की ओर से मृतक की पत्नी को तीन लाख रुपये दिए गए. साथ ही कर्मचारी फंड से पांच लाख देने और 9 हजार रुपये पेंशन देने पर भी सहमति बनी.


Rajasthan Weather: भरतपुर में झमाझम बारिश, IMD ने राजस्थान के इन 16 जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट