Kota News: कोटा में पैसे लेकर मां-बाप करा रहे थे शादी, घर से भागी नाबालिग बच्ची, जानें- फिर क्या हुआ?
कोटा में पैसे लेकर नाबालिग बेटी की मां बाप शादी करा रहे थे. जानकारी होने पर बच्ची घर से भागकर झालावाड़ में अपनी बहन के पास चली गई. मामले का खुलासा बाल कल्याण समिति की बैठक में हुआ.
![Kota News: कोटा में पैसे लेकर मां-बाप करा रहे थे शादी, घर से भागी नाबालिग बच्ची, जानें- फिर क्या हुआ? Kota parents were selling the minor daughter for money CWC sent her to Rajkeey Balika Grah ANN Kota News: कोटा में पैसे लेकर मां-बाप करा रहे थे शादी, घर से भागी नाबालिग बच्ची, जानें- फिर क्या हुआ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/26/bb17a5ac70ae3904ea7da518ee8c0185_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota Crime News: कोटा में पैसे लेकर नाबालिग बेटी की शादी कराने का मामला उजागर हुआ है. गंभीर आरोप मां बाप पर लगा है. शादी से बचने के लिए बच्ची घर से फरार हो गई. 17 जून को कोटा से निकल कर झालावाड़ में अपनी बहन के पास चली गई. बहन से मां बाप को नहीं बताने की अपील की. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिलने पर बच्ची झालावाड़ से कोटा वापस आ गई. मामले का खुलासा बाल कल्याण समिति की बैठक में हुआ. सदस्य विमल जैन ने बताया कि बच्ची को आश्रय के लिए पेश किया गया था.
पैसे की खातिर मां बाप पर लगा बच्ची को बेचने का आरोप
17 जून को घर से भागकर झालावाड़ बच्ची अपनी दीदी के पास पहुंच गई थी. बाल कल्याण समिति के सामने पेश होने के बाद बच्ची को राजकीय बालिका गृह में अस्थायी आश्रय दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को 164 के तहत बयान दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. बच्ची मां बाप के साथ नहीं रहना चाहती है. उसने नानी के साथ जाने की इच्छा जताई है.
164 में बयान दर्ज होने के बाद स्थिति हो सकेगी साफ-CWC
पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच पूरी होने पर बाल कल्याण समिति की फिर से बैठक आयोजित होगी और बैठक में बच्ची के पुनर्वास का मामला हल किया जाएगा. बच्ची को बेचने के मामले को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है. 164 में बयान दर्ज होने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)