Bus Accident in Kota: कोटा के रामगंजमंडी इलाके में नेशनल हाईवे 52 पर स्लीपर कोच बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे की मुख्य वजह टायर का फटना बताया जा रहा है. टायर फटने से डिवाइडर पर चढ़कर बस पलट गई. बस के पलटते ही यात्री दहशत में आ गए. गनीमत रही कि दुर्घटना में बस सवार किसी यात्री की जान नहीं गई. बस में करीब 35 यात्री सफर कर रहे थे. हादसे की सूचना पाकर पुलिस और स्थानीय मौके पर पहुंचे और बचाव राहत शुरू किया. घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से मोडक अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने दो यात्रियों को झालावाड़ अस्पताल रेफर कर दिया. 


बस में 35 यात्री सवार थे, पटलते ही दहशत में आए


बताया जा रहा है कि बस इंदौर से कोटा आ रही थी. दुर्घटना के बाद हाईवे पर आपाधापी मच गई. बस से यात्रियों को निकालने में काफी मशक्कत हुई. मोडक थाना पुलिस ने बताया कि बस का टायर चलते समय फट गया था और गति ज्यादा होने की वजह से बस अनियंत्रित हो गई. बस का ड्राइवर काबू नहीं कर सका और डिवाइडर पर चढ़ कर बस पलट गई. पलटी खाने से बस के कांच टूट गए और सामान सड़क पर बिखर गया. यात्रियों में चीख पुकार मच गई. गनीमत रही कि किसी मुसाफिर की जान नहीं गई.


Jaipur News: रणथंभौर पिकनिक मनाने गए जयपुर के दो युवकों की कुंड में डूबने से मौत, इस वजह से हुआ हादसा


यात्रियों को दूसरी बस से कोटा की तरफ भेजा गया


ज्यादातर यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाल लिया गया. केवल दो-तीन यात्रियों को अधिक चोटें आई हैं. गंभीर रूप से घायल यात्रियों के नाम धनराज और सावित्री हैं. दुर्घटना के बाद यात्रियों को दूसरी बस से कोटा की तरफ रवाना कर दिया गया. बस के ऊपर रखे कई बैग सड़क पर फैलने की वजह से काफी देर तक यातायात बाधित रहा. झालावाड़ से कोटा की आने वाली लेन पर ट्रैफिक ज्यादा प्रभावित हुआ. पुलिस ने दोनों तरफ से आ रहे ट्रैफिक को एक लेन पर डाइवर्ट किया. क्रेन के जरिए बस को साइड कर यातायात सुचारु किया गया. 


Kota News: कोटा में अब अपराधियों की खैर नहीं! निपटने के लिए पुलिस ने बनाया ये खास प्लान