पशु चारे की आड़ में अवैध डोडा चूरे की तस्करी, ढाई करोड़ के मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार
Kota Crime News: मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए सीएनबी और पुलिस टीम एक्टिव है. इसके बावजूद तस्कर तस्करी के नई-नई तरकीबें निकालते हैं. इसी तरह के एक मामले में पुलिस एक तस्कर के पकड़ा है.
Kota News Today: अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आए दिन नए-नए तरीकों से तस्करी की वारदात को अंजाम देते हैं. पहले भी कोटा में पुष्पा फिल्म की तरह तस्करी का प्रयास किया गया था, हालांकि पुलिस की सतर्कता से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ पकड़े गए थे.
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CNB) की टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी को नाकाम कर दिया. बड़ी मात्रा में तस्कर पशु चारे के बीच मादक पदार्थों को छुपाकर ले जा रहा था. लेकिन बीच में पुलिस ने उसे दबोच लिया.
पंजाब से इंदौर हो रही थी तस्करी
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और एक शख्स को गिरफ्तार किया है. नारकोटिक्स की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंडाना टोल नाके पर पंजाब नंबर के ट्रक को रुकवाया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस ट्रक में तो पशुओं का चारा है. ट्रक में देखा तो पशु चारा था, लेकिन चारे की आड़ में डोडा चूरा भरा हुआ था. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है.
ढाई करोड़ के मादक पदार्थ जब्त
सहायक नारकोटिक्स आयुक्त जबर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि डोडा चूरे की बाजार कीमत 2 करोड़ 50 लाख रुपये के आसपास है. तस्करी के आरोप में पंजाब निवासी जसवंत सिंह नाम को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी पशु चारे की आड़ में डोडा चूरा से भरे 86 कट्टे तस्करी करके ले जा रहा था. तस्करी कर ले जाए जा रहे 86 कट्टे डोडे चूरे का कुल वजन 1724.200 किलो था, जिसे पुलिस टीम ने जब्त कर लिया है. इसे पशु चारे के बीच छिपाया गया था.
पुलिस तस्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है. निवारक दल अधीक्षक रंजना पाठक और निरीक्षक अभिमन्यु शर्मा की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें: कोटा में जल्द होगी बड़ी फिल्म की शूटिंग, डायरेक्टर विक्की राणावत यहां की खूबसूरती देख हुए गदगद