Kota News: एक ही दिन में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए शहर के 248 बदमाश, इस खास अभियान के तहत कायम की मिसाल!
कोटा पुलिस ने एक खास अभियान शुरू किया है. इसके तहत शहर की पुलिस ने एक ही दिन में 248 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह अभियान 1 से 31 मार्च तक चलेगा जिसके लिए पुलिस की 75 टीमों का गठन किया गया है.
Kota Police Action: राजस्थान के कोटा शहर में पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. अपराधियों में पुलिस का खौफ एक ही दिन में देखने को मिला. जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय (District Magistrate Office) के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. देखते ही देखते पुलिस की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां पहुंच गईं. ये दृश्य जिसने भी देखा देखता ही रह गया और सोच में पड़ गया कि आखिर ये हो क्या रहा है.
दरअसल कोटा में पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर एक ही दिन में 248 बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही की है. शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि वांछित अपराधियों (स्थाई वारंटी, 299 सीआरपीसी में वांछित उद्घोषित इनामी अपराधियों) की गिरफ्तारी और आग्नेयास्त्रों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर से 1 माह के लिए 1 मार्च 23 से 31 मार्च 23 तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला कोटा शहर पुलिस ने शुक्रवार को कार्यवाही की.
75 टीमों का हुआ था गठन
जिसके तहत कोटा शहर में चिह्नित हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर, चिन्हित पेशेवर माफिया, आदतन अपराधी, राउडी शीटर, स्थाई वारंटी, भगोड़ों और वांछित ईनामी अपराधियों के विरुद्ध अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगणों, वृताधिकारीगणों और थाना अधिकारीगणों के नेतृत्व में 75 टीमों का गठन किया. तब जाकर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के कुल 248 अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई.
इन लोगों पर की गई कार्यवाही
एसपी चौधरी ने बताया कि शांति भंग के आरोप में कुल 217 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. अवैध हथियार रखने वाले कुल 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलते हुए और सट्टे की खाई वाली करते हुए 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. अवैध शराब की बिक्री करने वाले दो व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. गंभीर धाराओं के प्रकरणों में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. न्यायालयों के जारी किए गए गिरफ्तारी वारंट के तहत चार वारंटीओं को गिरफ्तार किया गया. दो घोषित ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. दो आदतन अपराधियों को न्यायालय में पेश कर पाबंदी की कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें: Congress Crisis: वीरांगनाओं के समर्थन में सचिन पायलट, अपनी ही सरकार को घेरा, बोले- 'अपना इगो सामने...'