Kota Crime News: अक्सर ऐसे मामले सामने आए हैं जब चोरों ने रात के समय घर में सेंधमारी की हो या अकेले महिलाओं को देखकर घर पर धावा बोल दिया हो. कोटा में एक ऐसे गैंग का पर्दापाश हुआ है जो गांव से सुबह जल्दी उठकर कोटा (Kota) पहुंचते थे और मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) करने वालों को अपना निशाना बनाते थे. ये चोर महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों को ज्यादा निशाना बनाते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुष मोटी चेन पहनते हैं. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिर इन्हें पकड़ ही लिया.
 
जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि आरोपी गांव से मोटर साइकिल से सुबह जल्दी रवाना होकर कोटा शहर में आते थे और मॉर्निंग वॉक करने वाले चेन पहनी हुई महिलाओं और पुरुषों का पीछा करते थे. फिर मौका पाकर चेन लूटने की वारदात को अंजाम देते थे.वारदात करने के बाद अपने गांव भाग जाते थे. आरोपी ज्यादातर पुरुषों को निशाना बनाते थे क्योंकि पुरुष के गले में महिला की अपेक्षा चेन मोटी होती है. इन्होंने कोटा शहर में कई बार वारदात की और पुलिस को चकमा देकर भागते रहे, ये लोग पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे थे और कई थानों में इन्होंने वारदात को अंजाम दिया.


इस तरह हुआ वारदात का खुलासा
पुलिस निरीक्षक हरलाल मीणा  और आरके पुरम के थानाधिकारी अनिल जोशीके नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी को चिह्नित किया गया. 19 अगस्त को टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन चोरों ने शहर के विभिन्न स्थानों से चेन लूट की विभिन्न वारदातों को कबूल किया. करीब आधा दर्जन वारदातें इन्होंने कबूल कर ली हैं. पुलिस अभी इनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि आगे और भी खुलासा होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: राजस्थान के आठ जिलों के बीजेपी अध्यक्ष बदले गए, जानें क्या है चुनाव से पहले इस बदलाव के मायने