Kota: बहुचर्चित रणवीर चौधरी हत्याकांड में कोटा पुलिस को मिली सफलता, 25 हजार का इनामी गैंगस्टर मनीष सारड़ीवाल गिरफ्तार
Kota Crime News: जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा उप निरीक्षक के नेतृत्व में पीछा करके मनीष सारड़ीवाल को डिटेन करके थाना आरके पुरम में पेश किया गया. उसे मामले में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया.
![Kota: बहुचर्चित रणवीर चौधरी हत्याकांड में कोटा पुलिस को मिली सफलता, 25 हजार का इनामी गैंगस्टर मनीष सारड़ीवाल गिरफ्तार Kota police arrested Manish Sardiwal reward of Rs 25000 in Ranvir Chaudhary murder case ANN Kota: बहुचर्चित रणवीर चौधरी हत्याकांड में कोटा पुलिस को मिली सफलता, 25 हजार का इनामी गैंगस्टर मनीष सारड़ीवाल गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/ed922a8f89e5fee8570e41c979651c031680940942256486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: कोटा शहर पुलिस ने रणवीर चौधरी हत्याकांड में करीब 4 साल से फरार 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी मनीष सारडीवाल को गिरफ्तार किया है. सारडीवाल पुलिस को चार साल से चकमा दे रहा था. दो गैंग में चल रही दुश्मनी में अब तक कई लोगों को गोलियों से भूना जा चुका है. शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि 22 दिसंबर 2019 को आरके पुरम थाना क्षेत्र में स्थित श्रीनाथपुरम स्टेडियम के पास रणवीर चौधरी की शाम करीब 6:30 बजे के करीब फायरिंग करके नृशंस तरीके से हत्या की गई थी.
रणवीर चौधरी भानू गैंग के सरगना भानू प्रताप के प्रतिद्वंदी शिवराज के द्वारा गैंगवार में हत्या करने के बाद भानू गैंग का संचालन कर रहा था. इसी गैंगवार में रणवीर चौधरी की हत्या प्रतिद्वंदी शिवराज सिंह गैंग के द्वारा रणवीर चौधरी के श्रीनाथपुरम स्टेडियम के घूम कर बाहर आते समय कर दी गई थी. उस पर ताबडतोड गोलियां चलाई गईं, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
अब तक 9 की हो चुकी थी गिरफ्तारी
एसपी ने बताया कि पूर्व में कोटा पुलिस द्वारा पीर मोहम्मद उर्फ पीरु (52) निवासी बल्लभ बाड़ी थाना गुमानपुरा कोटा शहर, मोहम्मद अनीस उर्फ टिंकू खान (33)निवासी खटीको का मोहल्ला इंदिरा गांधी नगर थाना उद्योग नगर कोटा शहर, शिवराज सिंह उर्फ कालिया (50) निवासी खेड़ली फाटक थाना भीमगंज मंडी कोटा शहर, लोकेश सोनी उर्फ कालू (40) निवासी ग्राम मूंगाणा थाना पारसोला जिला प्रतापगढ़, गौरव शर्मा उर्फ गोलू उर्फ छोटू (28) निवासी नई आबादी हाल किराये से विनोद श्रीवास्तव का मकान मोहल्ला नई दिल्ली, जवाहर मार्ग थाना नागदा मंडी जिला उज्जैन मध्य प्रदेश, शराफत अली (49) निवासी तलाब पाना बड़ी मस्जिद के पास थाना कोतवाली जिला बारां हाल स्वामी विवेकानंद नगर थाना आरके पुरम कोटा शहर, विक्रम सिंह (40) निवासी पांडूहेली थाना कवाई जिला बारां हाल स्वामी विवेकानंद नगर थाना आरके पुरम कोटा शहर, मोहम्मद मंसूर (30) निवासी सेक्टर 6 विस्तार योजना विज्ञान नगर कोटा शहर, रशीद अहमद (38) निवासी मन्ना कॉलोनी खोरकुए के पास बोरखेड़ा कोटा शहर को गिरफ्तार किया जा चुका था.
चार फरार में से एक हुआ गिरफ्तार
एसपी चौधरी ने बताया कि इस सनसनीखेज हत्याकांड में चार अभियुक्त घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे, उनकी काफी समय से गठित पुलिस टीमों द्वारा तलाशी की जा रही थी, लेकिन अपने परिवार से दूर और फरार चल रहे थे. यह आरोपी हारून (28) निवासी सुलभ कंपलेक्स के पास हरिजन बस्ती थाना गुमानपुरा कोटा शहर, अजय सिंह उर्फ अज्जू बना (28) निवासी चंद्र भवन सूरजपोल चौकी के पास थाना गुमानपुरा कोटा शहर, महेश हरिजन (28) निवासी झूलेलाल मंदिर के पास साबरमती कॉलोनी थाना कैथूनीपोल कोटा शहर, मनीष सारडी़वाल निवासी खेडली फाटक कोटा शहर के खिलाफ कोर्ट से स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किए जा चुके हैं.
पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा द्वारा दिनेश एम एन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी द्वारा मामले में वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी की गंभीरता को लेकर चारों आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए 25-25 हजार रुपए के ईनाम घोषित की गई थी. पुख्ता जानकारी मिलने पर जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा रामपाल उप निरीक्षक के नेतृत्व में पीछा करके मनीष सारड़ीवाल को डिटेन करके थाना आरके पुरम पर लाकर पेश किया, जिसको मामले में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया. बाकी फरार इनामी तीनों आरोपियों के संबंध में आरोपी मनीष सारडी़वाल से गहनता से पूछताछ की जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)