Kota Crime News: राजस्थान (Rajasthan) पुलिस आदतन अपराधियों और अन्य सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है. इन अपराधियों को चिह्नित कर इनके घरों और छुपने के ठिकानों पर दबिश देकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर कर रही है. पिछले कुछ दिन से चल रहे अभियान के तहत कोटा (Kota) संभाग में 1779 अपराधियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है.
कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि जयपुर पुलिस महानिदेशक और अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कोटा के सभी जिलों में सक्रिय और आदतन अपराधियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे. खमसेरा ने बताया कि निर्देश के अनुसार 1658 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों से लैस 377 टीम का गठन किया गया. इसक के बाद 1584 स्थानों पर दबिश दी गई. दबिश के दौरान 1779 सक्रिय और आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस दौरान अपराधियों से गांजा, स्मैक, अफीम, शराब और हथियार जब्त किया है. सबसे अधिक गिरफ्तारी धारा 151 के तहत की गई है. वहीं, इस दौरान हार्डकोर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
धारा 151 के तहतत 1425 अपराधी किए गए गिरफ्तार
कोटा संभाग में एनडीपीएस एक्ट के 12 मामलों में 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे गांजा, डोडाचूरा, स्मैक और अफीम जब्त किया गया. इसके अलावा आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 49 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिसने देशी शराब और बीयर जब्त की गई. वहीं, आर्म्स एक्ट के 60 मामलों में 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनसे दो पिस्तौल, कट्टा, कारतूस और धारदार हथियार जब्त किए गए.
अन्य अधिनियमों में कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने 25 वांछित और हार्डकोर क्रिमिनल्स को भी गिरफ्त में लिया है जबकि जघन्य अपराध में वांछित चार अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. सामान्य मामलों की बात करें तो इसके 33 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. प्रसन्न कुमार खमसेरा ने बताया कि धारा 151 (संज्ञेय अपराध) में 1425 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और कानून-व्यवस्था को अनुकूल बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-