Kota News: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कोटा पुलिस जहां पूरे शहर में समय-समय पर फ्लेग मार्च कर रही है. वहीं अपराधियों को अंकुश लगाने के लिए भी प्रभावी कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत कोटा पुलिस ने एक ही दिन में 1283 बदमाशों को पकड़ा जिसमें नए व पुराने, चालानशुदा व वारंटी शामिल हैं. इनके पास से संदिग्ध वस्तुएं व हथियार भी बरामद किए हैं.
महानिरीक्षक पुलिस, कोटा रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि महानिदेशक पुलिस, राजस्थान जयपुर एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा द्वारा निर्देश दिए गए थे. उन्हीं दिशा निदेर्शों के अनुसार कोटा रेंज के सभी जिलों में पिछले पांच वर्षों में फायर आर्म्स, एनडीपीएस एक्ट, एक्साईज एक्ट के प्रकरणों में चालानशुदा अपराधियों व गत चुनावों के संबंध में दर्ज प्रकरणों में वांछित अपराधियों एवं सभी प्रकार के वांछित पीओ, फरार, एसडब्ल्यू, एडब्ल्यू की गिरफ्तारी के लिए रविवार को एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया.
पिछले पांच साल के अपराधी, बदमाशों को किया टारगेट
पुलिस महानिरीक्षक खमेसरा ने बताया कि अभियान के तहत पुलिस नियंत्रण कक्ष, जिला कोटा शहर पर उपस्थित रहकर स्वयं के निर्देशन में रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिलों में कार्यवाही करवाने के लिए स्वयं कई स्थानों पर भ्रमण करके अधीनस्थों से अधिकाधिक कार्यवाही करवाने का सुपरविजन करते हुए थाना स्तर पर 1325 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की कुल 369 टीमों का गठन कर 1575 स्थानों पर दबिश देकर कुल 1283 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
इन अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
पिछले पांच वर्षों में फायर आर्म्स की घटनाओं से संबंधित प्रकरणों में वांछित 09 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. फायर आर्म्स के प्रकरणों में चालानशुदा 91 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. एनडीपीएस एक्ट प्रकरणों में चालानशुदा 142 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पिछले पांच वर्षों में एक्साईज एक्ट के प्रकरणों में चालानशुदा 504 अपराधियों को गत विधानसभा, लोकसभा, पंचायत चुनाव से संबंधी दर्ज प्रकरणों में वांछित 03 अपराधियों को, वांछित 145 पीओ, फरार, एसडब्ल्यू, एडब्ल्यू अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
अन्य पुलिस कार्यवाईयों में 389 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. एनडीपीएस एक्ट के 6 प्रकरणों में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से गांजा - 1.947 किग्रा, डोडाचूरा-7.100 किग्रा एवं स्मैक -03 ग्राम जप्त कर कार्यवाही की गई. आबकारी अधिनियम के 41 प्रकरणों में 41 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से देशी शराब-1443 पव्वे एवं हथकड - 41.50 लीटर जप्त कर कार्यवाही की. अन्य एक्ट के तहत 31 प्रकरणों में 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से 23 धारदार हथियार, 2200 रुपए जआ राशि, 02 ट्रेक्टर-ट्रोली. 06 टन बजरी, 15 किग्रा मछली एवं 1 टेप रिकॉर्डर जप्त किया.
यह भी पढ़ें: चुनावी साल में सीएम गहलोत ने चला बड़ा दांव, 'महाकाल लोक' की तर्ज पर भव्य बनेगा यह मंदिर