Rajasthan News: चुनाव से पहले कोटा पुलिस अलर्ट, पकड़ी अंग्रेजी शराब की 540 पेटियां, दो तस्कर भी गिरफ्तार
Rajasthan Crime: कोटा पुलिस ने 50 लाख रुपये कीमत की 540 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है. बता दें कि चुनाव को देखते चेकिंग अभियान जारी है.
Kota Crime News: कोटा (Kota) पुलिस इन दिनों लगातार अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब और अवैध हथियार सहित वारंटियों पर अपना शिकंजा कसती जा रही है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस का यहां 24 घंटे चैकिंग अभियान जारी है, जिसके तहत आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं. कोटा ग्रामीण पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब तस्करी पर लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई की है.
पुलिस थाना रामगंजमंडी और आबकारी विभाग ने अन्तर्राज्यीय नाके उंडावा पर अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपये कीमत की 540 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और एक ट्रक को जब्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर जिला कोटा ग्रामीण ने बताया कि ग्राम उंडावा थाना रामगंजमंडी में स्थापित अन्तर्राज्यीय नाके पर कोटा ग्रामीण पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब जब्त की है.
540 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 50 लाख रुपये कीमत की 540 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और एक ट्रक को जब्त कर दो आरोपियों लुम्भाराम (ट्रक के ड्राइवर) और रमेश कुमार (ट्रक के परिचालक) को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि नाकेबन्दी के दौरान वाहन चैकिंग करते समय दूध बनाने की मशीन में छिपाकर ये ट्रक अवैध अग्रेंजी शराब ले जा रहा था.
ट्रक की चेकिंग के दैरान मिली शराब
उन्होंने ये भी बताया कि अवैध अंग्रेजी शराब के खिलाफ दो दिनों में लगातार दूसरी कार्रवाई की गई है. बता दें विशेष टीम द्वारा जिला कोटा ग्रामीण में अवैध मादक पदार्थ और अवैध शराब के तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया. उंडावा अन्तर्राज्यीय नाके पर पुलिस और आबकारी विभाग ने प्रभावी तरीके से नाकाबन्दी करते हुए चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रुकवाया. उसके बाद उस ट्रक को चेक किया गया.
इस पर ट्रक के ड्राइवर लुम्भाराम ने बताया कि उसके ट्रक में दुध बनाने की मशीन है. इसके बाद उससे उस ट्रक के कागज मांगे गए, तो उसने बिल दिखाया. उससे उन बिलों ओर बिल्टी की का जानकारी मांगी गई, लेकिन ड्राइवर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने ट्रक पर लगे तिरपाल को हटाकर चैक किया गया तो अन्दर से एल्कोहल की गंध आई. इस सम्बन्ध में ड्राईवर लुम्भाराम से दोबारा पूछताछ की गई तो वो और परिचालक रमेश कुमार घबरा गए.
शराब के कार्टून भरे हुए मिले
वहीं जब ट्रक का तिरपाल हटाकर अच्छे से चैक किया गया तो उसमें पीछे की तरफ एक बड़ा कन्टेनर था, जिसे ग्राइन्डर से कटवाकर देखा गया, तो उसके अन्दर अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टून भरे हुए मिले. इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से ट्रक, उसके ड्राइवर और परिचालक को रामगंजमंडी थाना परिसर में लाया गया. इसके बाद थाने में ट्रक से अवैध शराब की पेटियों को उतरवाकर चैक किया गया तो उसमें से अंग्रेजी शराब की अलग-अलग ब्रांड की कुल 540 पेटी निकली.
वहीं आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो ये अवैध शराब पंजाब से अपने ट्रक में भरकर गुजरात के वड़ोदरा लेकर जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने करीब 50 लाख रुपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब और ट्रक को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में रामगंमंडी थाने में आबकारी अधिनियम और विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया और मामले में आगें की जांच जारी है.