Kota Police News: राजस्थान की कोटा पुलिस एक शख्स के लिए फरिश्ता बनकर आई, जब अभय कमांड सेंटर के कुछ पुलिसकर्मियों ने 55 वर्षीय एक व्यक्ति की जान बचाई. दरअसल, बेटी की स्कूटी पर पीछे बैठकर घर की ओर जा रहे सुनील कुमार लुथेरा को अचानक खून की उल्टियां हुईं और वह बीच सड़क बेहोश होकर गिर गए. घटनास्थल पर कुछ पुलिसकर्मी मौजूद थे, जिन्होंने यह देखा और तुरंत सुनील कुमार को बचाने दौड़े.
मोहम्मद रफीक और निरंजन कुमार नाम के दो सिपाहियों ने 55 वर्षीय सुनील कुमार लुथेरा को सीपीआर दिया और तत्काल रूप से उन्हें अस्पताल ले जाकर एडमिट कराया.
बेटी की स्कूटी के पीछे बैठे सुनील, होने लगीं खून की उल्टियां
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बुधवार शामव करीब 4.45 पर सुनील कुमार लुथेरा ने अभय कमांड सेंटर के पास अपनी बेटी को स्कूटी रोकने को कहा. कुछ ही देर में वह बेहोश होकर गिर पड़े. कोटा पुलिस के दोनों जवान सुनील की ओर दौड़े. तब तक वह खून की उल्टी में लथपथ पड़े थे. सीपीआर देते हुए पुलिसकर्मियों ने कमांड सेंटर से गाड़ी मंगवाई ताकि सुनील कुमार को अस्पताल ले जाया जा सके.
सीपीआर के बाद सामान्य हुई स्थिति
कांस्टेबल मोहम्मद रफीक ने बताया कि उन्हें लगा सुनील को हार्ट अटैक आया है. यह देखकर सिपाही निरंजन कुमार ने उन्हें जमीन पर सीधा लिटाया और 2 से 3 मिनट तक सीपीआर दिया. कुछ ही समय में सुनील कुमार की स्थिति सामान्य होने लगी. एक और सिपाही ने गाड़ी निकाली और सुनील कुमार को उसमें रखकर अस्पताल तक पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टर्स ने उन्हें खतरे से बाहर बताया.
सुनील कुमार की पत्नी ने कोटा पुलिस को दिया धन्यवाद
समय से मदद करने के लिए कोटा पुलिस का धन्यवाद करते हुए सुनील कुमार लुथेरा की पत्नी ने बताया कि उनके हार्ट में माइनर ब्लॉकेज था जिसका इलाज चल रहा है. बुधवार की सुबह भी सुनील असहज महसूस कर रहे थे और इस बारे में बताया भी था. हालांकि, वह फिर भी दुकान पर गए. दोपहर तक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो उन्होंने अपनी बेटी से कहा कि स्कूटी लेकर उन्हें लेने आ जाएं. तभी बीच रास्ते यह घटना घटी.