Rajasthan News: राहुल गांधी को ज्ञापन देने जा रहे बीजेपी किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. पुलिस की लाठी से कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. बीजेपी कार्यकर्ता कर्ज माफी का भूला वादा याद दिलाने जा रहे थे. पूर्व विधायक हीरालाल नागर की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ता कोटा के कार्यकर्ता कनवास चौराहे पर इकट्ठा हुए. पुलिस ने बीजेपी किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं को दरा जाने से रोक लिया. रोके जाने से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कनवास चौराहे पर प्रदर्शन कर राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की.


पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर भांजी लाठियां


पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को समझाइश दी. कार्यकर्ता राहुल गांधी को ज्ञापन सौंपने दरा जाने की जिद पर अड़े थे. बात बिगड़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. कार्यकर्ताओं ने भी पुलिस की तरफ पत्थर फेंके. मौके पर हंगामा और भगदड़ की स्थिति बन गई. बताया जा रहा है कि पुलिस की लाठी से हीरालाल नागर सहित कई लोगों को चोट आई है. हीरालाल नागर ने कहा कि पिछले राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने उंगलियों पर दिन गिनवाते हुए 10 दिन में किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था.


Bharatpur: एसडीएम कार्यालय पर महिला ने दंडवत लेटकर लगाई मदद की गुहार, स्कूल प्रिंसिपल पर लगाए गंभीर आरोप


कर्जमाफी पर भारत जोड़ो यात्रा का किया विरोध


उन्होंने कहा कि हजारों किसान वादा पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. कर्जमाफी का वादा कर राजस्थान की सत्ता पर काबिज हुई कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर बार-बार मोदी सरकार को घेर रही है. पूर्व विधायक नागर ने भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करते हुए कहा कि राजस्थान में पिछले चार वर्षों से कांग्रेस की सरकार सत्ता में है, लेकिन किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि राहुल गांधी जगह जगह वार्ता कर रहे हैं तो हमारी बात क्यों नहीं सुन सकते.