Rajasthan News: कोटा में जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन भी स्टूडेंस की समस्याओं के निस्तारण के लिए नए-नए नवाचार कर रहा है. कहीं पुलिस कोचिंग स्टूडेंटस के मित्र के रूप में कार्य कर रही है कहीं उनसे लगातार संवाद कर किया जा रहा है. पुलिस हॉस्टल व कोचिंग सेंटर पहुंचकर उनके साथ दोस्ताना व्यवहार कर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रही है.


इसी कड़ी में एक नया नवाचार करते हुए कोटा पुलिस ने ऐप के माध्यम से कोचिंग स्टूडेंट की समस्याओं को दूर करने का प्रयास शुरू किया है. इस ऐप में पैनिक बटन दबाने पर पुलिस सीधा संबंधित स्टूडेंट के पास पहुंच जाएगी.


पैनिक बटन दबाते ही छात्र की लोकेशन कंट्रोल रूम पहुंचेगी
कोटा शहर की पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के एसजीएन गार्डन में छात्रों से सीधा संवाद किया. एसपी द्वारा छात्रों की समस्याएं सुनकर उनका तुरंत मौके पर ही निस्तारण किया गया. वहीं जो समस्याएं तुरंत निस्तारित नहीं हो सकती थी उनको संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर तुरन्त हल करने का आदेश दिया.


इस दौरान स्टूडेंट को लिए एक एप्लीकेशन की लॉन्चिंग भी की गई. इस एप्लीकेशन को सभी कोचिंग छात्र-छात्राओं द्वारा अपने मोबाइल में डाउनलोड किया जाएगा. स्टूडेंट जब कभी अपने आप को असुरक्षित महसूस करेंगे उसी समय इस एप्लीकेशन का पैनिक बटन दबाना होगा. पैनिक बटन दबते ही छात्र की लोकेशन पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंच जाएगी. जिसके बाद पुलिस तुरंत जाकर छात्र-छात्राओ को संभालेगी और उसकी समस्या का समाधान करेगी.


ऐसे स्टूडेंट्स के साथ बंद कमरे में हुआ संवाद
एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि इस एप्लीकेशन में किसी भी छात्र का डाटा लीक नहीं किया जाएगा. डाटा पूरी तरह सुरक्षित रखा जाएगा. किसी से साझा नहीं किया जाएगा. इसके उपरांत कुछ कोचिंग स्टूडेंटों ने पुलिस अधीक्षक कोटा शहर से एकांत में व्यक्तिगत रूप से मिलकर अपनी समस्या रखी जो लिखित में रखी गई और नियमानुसार उसका निस्तारण शीघ्र ही संबंधित एजेंसियों से कराया जाएगा. 


स्टूडेंट से वसूल रहे बिजली की अलग-अलग दरें
संवाद के दौरान एक स्टूडेंट ने एसपी से कहा कि मेरे दोस्त के यहां बिजली की प्रति यूनिट रेट 8 रुपए हैं. जबकी हमारे यहां 15 रुपए वसूल रहे है, जिसे सुनकर एसपी चौंक गई. हॉस्टल एसोसिएशन से पूछा तो कहा पता नहीं है. लेकिन उन्होंने कहा कि इसे दूर किया जाएगा. वहीं एक स्टूडेंट ने कहा कि कोचिंग स्टूडेंट से कैब वाले और ऑटो चालक अधिक किराया वसूलते हैं. किसी ने पुराने स्टूडेंट के द्वारा गैंग बनाकर परेशान करने की बात कही तो किसी ने दलालों की समस्या बताई.


यह भी पढ़ें: Jaipur: 'राजनीति हमारे लिए प्रोफेशन नहीं बल्कि...', बीजेपी कार्यकर्ताओं को शिवराज सिंह चौहान ने दिया ये खास 'मंत्र'