Kota Police News: कोटा संभाग में अपराधियों की खैर नहीं है. अपराध पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाया है. अभियान के तहत घरों पर दबिश देकर पुलिस अपराधियों को पकड़ रही है. गिरफ्त में लेने के बाद पुलिस अन्य अपराधियों तक पहुंचने की जुगत में है. झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस का अभियान निरंतर जारी है. पुलिसकर्मियों ने मंगलवार सुबह घरों पर दबिश देकर करीब 330 अपराधियों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. 


110 टीमें बनाकर की जा रही कार्रवाई
उन्होंने बताया कि झालावाड़ का पूरा पुलिस स्टाफ अपराधियों के धरपकड़ में लगा हुआ है. चोरी, लूटपाट, मारपीट, एनडीपीएस एक्ट, अवैध शराब समेत अन्य अपराधों में शामिल आरोपियों के घरों पर पुलिस की टीमें पहुंच कर दबिश दे रही हैं. थाने लाकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.


धरपकड़ अभियान में दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 9 डिप्टी पुलिस अधीक्षक, 600 पुलिसकर्मी और अधिकारी लगाए गए हैं. इसके साथ दो आरएसी की कंपनी भी लगाई गई है. 
 
सुबह शुरू हुआ अभियान देर रात चलेगा
झालावाड़ मुख्यालय सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में एसपी ऋचा तोमर, एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा सहित 950 पुलिसकर्मी कार्रवाई को अंजाम देने में जुटे हैं. आज सुबह 5 बजे से शुरू हुई धरपकड़ की कार्रवाई देर रात तक जारी रहेगी. सुबह घरों पर दबिश देने पहुंची पुलिस को कई अपराधी सोते हुए भी मिले. पुलिस घरों से उठाकर थाने ले आई.


थाने में अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में खौफ पसरा है. अभी तक 330 अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. देर रात तक हिरासत में लिए गए अपराधियों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.


Udaipur Crime News: बच्ची की मौत के बाद भी हैवानियत करता रहा आरोपी, रेप के बाद हत्या मामले में पुलिस ने पेश किया चालान