Kota Crime News: कोटा में महिला के साथ अश्लील चैटिंग करना और वीडियो कॉलिंग पर अश्लील वीडियो देखना भारी पड़ गया. वीडियो की कीमत पीड़ित को 78 हजार रुपए चुकानी पड़ी. फेसबुक मैसेंजर पर अश्लील चैटिंग कर ऑनलाइन ठगी के आरोपी को नयापुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी गुरप्रीत सिंह मेवात गैंग का सदस्य है.
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि फरियादी ने 21 अगस्त 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात मोबाइल नंबर से मेरे व्हाट्सएप पर हाय का मैसेज आया. काफी देर तक फरियादी से अज्ञात महिला ने अश्लील चैटिंग करते हुए वीडियो कॉल किया. वीडियो में महिला नग्न अवस्था में थी. फरियादी ने घबराकर कॉल कट कर दिया.
अश्लील वीडियो देखने के दौरान लिए स्क्रीनशॉट
थोड़ी देर बाद फरियादी के मोबाइल पर व्हाट्सएप का एक स्क्रीनशॉट मैसेज आया. स्क्रीनशॉट में महिला नग्न अवस्था में है और फरियादी देख देख रहा है. थोड़ी देर बाद अज्ञात नंबर से फरियादी को 20 हजार रुपए अज्ञात महिला के मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर करने की धमकी मिली. रुपए ट्रांसफर नहीं करने पर रेप और पॉक्सो एक्ट का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की बात कही गई.
वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर बदमान करने की भी धमकी दी गई. फरियादी के फेसबुक आईडी और उस पर जुड़े अन्य व्यक्तियों को भी वीडियो टैग कर पोस्ट डालने की धमकी देकर करीबन 78 हजार रुपए ऑनलाइन ठगी की.
रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी. एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने प्राप्त रिकॉर्ड, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर के आधार पर वारदात में मेवात गैंग की संलिप्तता पाया. पुलिस ने आरोपी गुरप्रीत सिंह को अलवर से पकड़ लिया. पूछताछ के बाद आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है.
पुलिस ने 21 वर्षीय गुरप्रीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी मुंगास्का थाना अरावली विहार जिला अलवर राजस्थान को गिरफ्तार किया. एसपी के मुताबिक ऑनलाइन ठगी का खुलासा करने के लिए एएसपी सिटी प्रवीण जैन, डीएसपी वृत दिव्तीय शंकरलाल के निर्देशन में विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी.
अश्लील चैटिंग कर 78 हजार की ऑनलाइन ठगी
प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि तफ्तीश के दौरान पता चला कि मेवात गैंग का मुख्य सरगना वाजिद खान निवासी अलवर है. उसने मुलजिम को अकाउंट खुलवाने के नाम पर 1500 रुपए दिए थे. मुख्य सरगना ने मुलजिम के अकाउंट में पीड़ित से 78 हजार रुपए का लेनदेन करवाया. वाजिद खान दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान में दर्ज मामलों का फरार आरोपी है. आरोपी गुरप्रीत सिंह को न्यायालय में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.