Kota Crime News: कोटा पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों को धर दबोचा. पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत सक्रिय अपराधियों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की है.
पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि जिला कोटा शहर में वर्तमान में सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर उनकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए रविवार को सुबह 5 से सुबह 9 बजे तक वृत एवं थाना क्षेत्रों में कुल 73 टीमों का गठन कर, डॉग स्कॉड का उपयोग करते हुए, ड्रोन कैमरों से सम्पूर्ण ऑपरेशन की निगरानी रखते हुए कुल 228 स्थानों पर दबिश दी गई.
मुलजिमों के कब्जे से बरामद किए हथियार
जिला कोटा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निवासरत चिह्नित सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध हथियारों में लिप्त सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1 प्रकरण अवैध फायर आर्म्स तथा 23 प्रकरण अवैध धारदार हथियार के दर्ज कर मुलजिमों के कब्जे से हथियार बरामद कर गिरफ्तार किया गया.
अवैध मादक पदार्थों में लिप्त सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ जब्त कर गिरफ्तार किया. अवैध शराब तस्करी में लिप्त सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाकर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
85 आदतन अपराधियों को किया पाबंद
अभियान के दौरान सक्रिय अपराधियों से पूछताछ के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर 85 सक्रिय आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया जाकर जिला मजिस्ट्रेट कोटा के समक्ष पाबंदी के लिए पेश किया गया. इसके अतिरिक्त सक्रिय अपराधियों द्वारा मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) का उल्लंघन किया जाना पाये जाने पर 7 अपराधियों के विरूद्ध एमवी एक्ट की कार्यवाही की गई एवं 3 मोटरसाइकिल जब्त की गई. इसके अतिरिक्त 2 गिरफ्तारी वारंट का निस्तारण किया गया.
ये भी पढ़ें: Bharatpur News: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद 15 मई को आएंगे भरतपुर, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा