Kota Crime News: कोटा (Kota) पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में मादक पदार्थों की तस्करी करके ले जाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने भारी मात्र में अवैध मादक पदार्थ भी जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि पुलिस थाना मंडाना द्वारा कार्रवाई करते हुए 5 क्विंटल 15 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा के साथ तस्कर मुकेश (21) को गिरफतार किया गया है. यही नहीं घटना में प्रयुक्त कैश वैन को जब्त करने में भी सफलता प्राप्त की.


दरअसल, विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, अवैध शराब, अवैध सोना चांदी, अवैध नगदी के परिवहन की रोकथाम और बदमाशों की धरपकड़ के लिए एनएच 52 मंडाना पर अन्तरजिला चैक पोस्ट स्थापित की हुई है. 7 सितम्बर 2023 को अरूण माच्या अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण के सुपरविजन में पुलिस टीम द्वारा चैकिग की जा रही थी. इसी दौरान झालावाड़ की तरफ से एक कैश वैन आती हुई नजर आई, जिसको पुलिस टीम की मदद से रूकवाकर वाहन चालक और उसके साथी से उनके नाम पते पूछकर कैश वैन के बारे में जानकारी मांगी गई.


पुलिस टीम ने किया पीछा
इस पर दोनों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. दोनों ने अलग-अलग बाते बताईं, जिस पर संदेह होने से दोनो व्यक्तियों से कैश वैन में नगदी सम्बन्धित बैंक का नाम और उसके के कागजात मागें. इस पर अचानक वाहन चालक बाबूलाल उर्फ बाबूड़ा खेतों की तरफ भागने लगा. वाहन चालक को भागते हुए देखकर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त पीछा किया गया और श्यामा राम थानाधिकारी द्वारा वाहन चालक के दूसरे साथी मुकेश को डिटेन किया गया.


वाहन चालक बाबूलाल उर्फ बाबूड़ा के भागने पर दूसरा व्यक्ति मुकेश घबराकर रोने लगा, जिससे कैश वैन में संदिग्ध वस्तु होने की प्रबल सम्भावना के कारण बख्तरबंद कैश वैन का ताला खोलकर तलाशी ली गई. इस दौरान कैश वैन में प्लास्टिक के कुल 31 कट्टो में 5 क्विटंल 15 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा भरा हुआ मिला. जिसको जब्त कर मादक पदार्थ तस्कर मुकेश को गिरफतार किया गया. 


Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बजा कांग्रेस का चुनावी बिगुल, सचिन पायलट के गढ़ से प्रचार की शुरूआत करेंगी प्रियंका गांधी