Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: कोटा शहर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का उत्साह और जोश चरम पर पहुंच गया है. भारत जोड़ो यात्रा मार्ग पर पोस्टरों से शक्ति प्रदर्शन हो रहा है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट के पोस्टर से यात्रा मार्ग भर गया है. हर कोई पोस्टर लगाकर नेता की छवि को चार चांद लगाना चाह रहा है. छुटभैया नेता भी चेहरा चमकाने में पीछे नहीं हैं. कोटा में गुरुवार को अनंतपुरा से भारत जोड़ो यात्रा शुरू होगी. अनंतपुरा से लेकर यात्रा मार्ग पर पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, गेलेंट्री भरी पड़ी है.
पोस्टर-बैनर से चेहरा चमकाने की कवायद
बैनर-पोस्टर से राहुल गांधी और पसंदीदा नेताओं को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है. यात्रा मार्ग में हर एक दो मीटर पर पोस्टर और बैनर की भरमार है. सड़क के दोनों छोर पर पोस्टरों की बाढ़ आ गई है. कांग्रेस के झंडे भी जगह-जगह नजर आ रहे हैं. प्रचार में नए नए प्रयोग किए गए हैं. किसी ने गुब्बारे तो किसी ने टीशर्ट को प्रचार का माध्यम बनाया है. तिरंगे के रंग में भी कई जगहों को रंगा गया है. हाल ये हो गया है कि भारत जोड़ो यात्रा के पूरे मार्ग को सजा दिया गया है.
भारत जोड़ो यात्रा मार्ग का बदला नजारा
ओवरब्रिज, मकान की छतों पर अस्थाई होर्डिंग, दीवारों पर बैनर को लगाया गया है. यात्रा मार्ग में आने वाली छोटी चाय की गुमटी को भी नहीं छोड़ा गया है. पार्क, बिजली पोल पर भी छोटे छोटे पोस्टर लटका दिए गए हैं. पोस्टरों में कहीं सचिन पायलट का पलड़ा भारी है तो कहीं अशोक गहलोत और शांति धारीवाल नजर आ रहे हैं. नयापुरा का इलाका ही रंगीन हो गया है. पोस्टर में राहुल गांधी का नया अवतार ज्यादा दिखाई दे रहा है, लेकिन कई जगह सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी को भी जगह दी गई है.