Kota Pre Monsoon Rain: कोटा में केवल दो दिन बरसात हुई है और उसके बाद उमस और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. इस साल में अब तक सबसे कम केवल 9.1 एमएम बारिश हुई है. ये सामान्य से 67 प्रतिशत कम बरसात है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत 25-26 जून तक मानसून संभव है, लेकिन फिलहाल कोटा में गर्मी से हालत खराब है, उमस के कारण लोगों के पसीने छूट रहे हैं.
प्री मानसून की औसत बरसात 27 एमएम तक
कोटा में पिछले 10 सालों में प्री-मानसून की बरसात औसत 27 एमएम तक थी. इस बार करीब 18 एमएम कम हुई है. जबकी कोटा के आसपास के क्षेत्र की बात करें तो कहीं अधिक तो कहीं कम बरसात हो रही हैं, बरसात कोटा में नहीं हो रही फिर भी एक बार कोटा बेराज के गेट खोलने पड़ गए.
कुछ जगहों पर तो 100 एमएम से अधिक बरसात हो चुकी है. अभी तक कोई नया सिस्टम नहीं बना है, जिसके चलते मानसून 25 के बाद ही प्रवेश करेगा.
पिछले 10 साल में हुई प्री मानसून की बरसात
कोटा में पिछले दस सालों की बात करें तो अब तक सबसे कम प्री मानसून बरसात हुई है. वर्ष 2024 में अब तक 27 एमएम, वर्ष 2023 में 35 एमएम, वर्ष 2022 में 73.4 एमएम, वर्ष 2021 में 53.1 एमएम, वर्ष 2019 में 25.9, वर्ष 2018 में 22.1, वर्ष 2017 में 11.9, वर्ष 2016 में 11.9, वर्ष 2015 में 21.1, वर्ष 2014 में 22.3 और वर्ष 2013 में 12.7 एमएम बरसात रिकार्ड की गई.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, 27 जून को जारी होगी बढ़ी हुई सामाजिक सुरक्षा पेंशन