Kota Minor Marriage News: एक बालिका की शादी की तैयारी चल रही थी. परिवार में खरीदारी हो रही थी, मेहमानों की लिस्ट बन रही थी, खाने की लिस्ट फाइनल की जा रही थी, नए कपड़े खरीदे जा रहे थे, लेकिन इस शादी की तैयारी की खबर जैसे ही पुलिस को लगी तो इसे रुकवा दिया गया. इतना ही नहीं पिता को भी पाबंद किया गया कि यदि ये शादी हुई तो कानूनी कार्रवाई होगी. मामला एक नाबालिग की शादी का है जहां 16 साल की नाबालिग की शादी की तैयारियां की जा रही थी. बाल कल्याण समिति और चाइल्ड लाइन को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस के सहयोग से परिजनों से समझाया.


आगामी दिनों में होने थे सात फेरे


कोटा के आर के पुरम इलाके में परिवार एक 16 साल की नाबालिग लड़की की शादी की तैयारियां कर रहा था. जानकारी मिलने के बाद बाल कल्याण समिति की टीम और बाल अधिकारिता विभाग के सदस्य थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. बाल कल्याण समिति सदस्य विमल चंद जैन ने बताया कि बाल अधिकारिता विभाग और चाइल्ड लाइन को कॉल पर सूचना मिली थी कि आर के पुरम इलाके में एक नाबालिग की शादी करवाई जा रही है. घर वाले शादी की तैयारियां कर रहे हैं और आगामी दिनों में उसके फेरे करवा दिए जाएंगे.


चाइल्ड लाइन की टीम ने इस सूचना को पुख्ता करवाया. शिकायत सही मिलने के बाद बाल कल्याण समिति को जानकारी दी गई. बाल कल्याण समिति सदस्य विमल चंद जैन, बाल संरक्षण अधिकारी दिनेश शर्मा आरके पुरम थाने पहुंचे और एसएचओ को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने लड़की के पिता को थाने पर बुलाया और समझाया. 


पिता से भरवाया शपथ पत्र


पुलिस की मौजूदगी में उसके पिता को समझाया गया. साथ ही शपथ पत्र भरवाया गया, जिसमें पाबंद किया गया कि 18 साल से पहले बालिका की शादी नहीं होगी. सामने आया कि बालिका की पढ़ाई भी छुड़वा दी गई तो उसे भी शिक्षा से जोड़ने के लिए भी पाबंद किया गया. साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर इसके बाद भी लड़की की शादी का प्रयास किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बालिका दसवीं पास है, दसवीं के बाद घर वालों ने उसकी पढ़ाई छुड़वा दी.


कॉलोनी में रहने वाले किसी व्यक्ति ने इस पूरे मामले की जानकारी सीडब्ल्यूसी को दी थी. बालिका के घर जाने पर विरोध की आशंका के चलते ही पुलिस को सूचना देकर लड़की के पिता को थाने में बुलाया गया. इस पूरे मामले पर चाइल्ड लाइन और पुलिस नजर बनाए हुए हैं.


Udaipur News: पर्यटन सीजन में पर्यटकों के लिए बुरी खबर! फतहसागर झील में नहीं होगी बोटिंग, ये है वजह


Ajmer News: देश के अग्रणी डिस्कॉम में शामिल हुआ अजमेर विद्युत निगम, हाईटेक मीटर लैब व सीटीपीटी टेस्ट बैंच से है लैस