निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ भड़का गुस्सा, RTE दस्तावेज की प्रतियां जलाकर किया विरोध
Kota News: बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि मेरिट में आये नामों को काटकर नीचे वाले छात्रों को एडमिशन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभिभावकों से बिना रसीद के फीस की भी मांग हो रही है.
![निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ भड़का गुस्सा, RTE दस्तावेज की प्रतियां जलाकर किया विरोध Kota protest against arbitrariness of private schools BJP workers burn RTE papers ANN निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ भड़का गुस्सा, RTE दस्तावेज की प्रतियां जलाकर किया विरोध](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/22/3b90e03f867b14dcc6e8cc0b8ed74ee71721648540162211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में निजी स्कूलों की मनमानी सामने आयी है. निजी स्कूल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) का उल्लंघन कर रहे हैं. अभिभावकों ने स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आरटीई दस्तावेजों की होली जलाई.
बीजेपी नेता राकेश नायक ने आरटीई के तहत हो रही धांधली का तीखा विरोध किया. उन्होंने कहा कि आरटीई के तहत एडमिशन में निजी स्कूल गड़बड़ी कर रहे हैं. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि मेरिट में आये नामों को काटकर नीचे वाले छात्रों को एडमिशन दिया जा रहा है.
अभिभावकों से बिना रसीद के फीस की भी मांग हो रही है. निशुल्क सीटों पर एडमिशन लेने वाले छात्रों को निजी स्कूल किताब भी उपलब्ध नहीं करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की धांधली शिक्षा का अधिकार अधिनियम का खुला उल्लंघन है.
प्रदर्शनकारियों ने एडीएम को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर प्राइवेट स्कूलों पर लगाम कसने की मांग की. बीजेपी नेता घनश्याम ओझा और पूर्व पार्षद गिरिराज नायक ने बताया कि निजी स्कूल अभिभावकों को एक ही दुकान से महंगी किताबें और ड्रेस खरीदने का दबाव बनाते हैं.
निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ भड़का अभिभावकों का गुस्सा
टीचर अभिभावक कमेटी के गठन से आनाकानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि कलेक्टर की जनसुनवाई में अभिभावकों के शोषण का मुद्दा उठाया गया. निजी स्कूलों की शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए कार्यकर्ताओं ने आरटीई दस्तावेजों की प्रतिया जलाकर विरोध किया. प्रदर्शनकारियों ने 'आरटीई भिक्षा नहीं, शिक्षा का संवैधानिक अधिकार' के नारे भी लगाये.
भरतपुर के सबसे बड़े RBM अस्पताल में मरीजों का हाल बेहाल, रजिस्ट्रेशन के लिए लगती है लंबी कतारे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)