Bharat Jodo Yatra: कोटा में भारत जोड़ो यात्रा में दिखा लोगों का उत्साह, बच्चों से मिले राहुल गांधी
कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी का जबरदस्त क्रेज है. भारत जो़ड़ो यात्रा को लोगों का समर्थन मिल रहा है. कोटा में राहुल गांधी ने बच्चों से मुलाकात की.
Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: कोटा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का उत्साह दिखाई दे रहा है. सुबह अनंतपुरा से यात्रा की शुरुआत में राहुल गांधी ने बच्चों से मुलाकात की. भारत जोड़ो यात्रा मार्ग लोगों की भीड़ से अटा पड़ा रहा. लोगों में राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. कोटा उत्तर में भारत जोड़ो यात्रा के निकलने पर राहुल गांधी को विकास कार्य दिखाए गए. भारत जोड़ो यात्रा के मार्ग में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने जबरदस्त विकास कार्य कराए हैं. राहुल गांधी को विकास कार्य दिखाना भी लाजिम था. भारत जोड़ो यात्रा को फ्लाईओवर, तालाब की पाल, अंटाघर का ओवर ब्रिज से निकाला गया.
भारत जोड़ो यात्रा को दिया गया विराम
राहुल गांधी के साथ मंत्री शांति धारीवाल भी दिखाई दिए. गुरुवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने कम दूरी तय की है. भदावा गांव से कुछ दूरी पर यात्रा को विराम दिया गया है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एरोड्राम चौराहे पर किसानों ने राहुल गांधी को लहसुन की माला भेंट करने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने किसानों को राहुल गांधी तक नहीं पहुंचने दिया. किसान लहसुन की एमएसपी पर खरीदी नहीं होने से नाराज थे. उनका कहना था कि केंद्र सरकार ने एमएसपी पर खरीदी का आदेश जारी कर दिया है.
Rajasthan: जन्मदिन से एक दिन पहले सवाई माधोपुर पहुंचीं सोनिया गांधी, राहुल-प्रियंका ने की मुलाकात
एक दिन राहुल के साथ चलेंगी महिलाएं
एमएसपी पर खरीदी नहीं होने से किसानों को औने पौने दाम पर लहसुन बेचना पड़ा. सरकार की तरफ से एमएसपी पर लहसुन की खरीद नहीं होने के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है. 24 किलोमीटर चलने के बाद भारत जोड़ो यात्रा को आज विराम दिया गया है. राहुल गांधी एक बार फिर गुडली से 10 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा शुरू करेंगे. बूंदी के रास्ते सवाईमाधोपुर और अलवर तक राहुल की यात्रा जाएगी. 10 दिसंबर को प्रदेश की महिलाएं राहुल गांधी के साथ चलेंगी. एक दिन महिलाओं के लिए रिजर्व किया गया है. माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ रहने वाली है.