Kota Rail News: कोटा रेल मंडल में लगातार नवाचार हो रहे हैं. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जो भी आवश्यकता हो रही है या समस्या आ रही है उसका त्वरित निदान तो हो ही रहा है. इसके अलावा पश्चिम मध्य रेलवे नवाचारों के माध्यम से लगातार नई सुविधाएं देने की कोशिश कर रहा है. कुछ दिन पहले ही यात्रियों को मेडिकल की सुविधा दी गई. इसके अलावा कंट्रोल रूम बनाकर शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है, प्लेटफार्म पर भी अधिक जानकारियां दी जा रही है. साथ ही रेल यात्रा को सुगम बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.


अनारक्षित टिकट यात्रियों के समय की बचत और लाइन में लगने की झंझट से निजात दिलाने के उद्देश्य से यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के उपयोग के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रोहित मालवीय के निर्देशन पर रेल कर्मी यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप को लेकर जागरूकता मुहिम चला रहा हैं. इस जागरूकता अभियान का असर भी देखने को मिला है. 


3 लाख 744 यात्रियों ने की ऐप से बुकिंग
कोटा रेल मंडल में वितीय वर्ष 2024-25 के बीते तीन माह (अप्रैल, मई और जून) में 3 लाख 744 यात्रियों ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से कुल 87 हजार 700 टिकट बुक किए, जिससे रेलवे को रुपये 79 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. बीते जून माह की बात करें तो 1 लाख 2 हजार 276 यात्रियों ने मोबाइल ऐ के माध्यम से कुल 29 हजार 178 टिकट बुक किया है. जिससे मंडल को 25.9 लाख रुपये का राजस्व मिला. यह बीते सत्र के जून माह की तुलना में 61.32 फीसदी अधिक ऐप से टिकट बुकिंग है.


यात्री कहीं से भी बुक कर सकते हैं टिकट 
कोटा मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑन लाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सुविधा उपलब्ध है. रेलवे ने हाल ही में ऐप से टिकट बुक करने की अधिकतम दूरी की बाध्य सीमा 20 किलोमीटर को भी समाप्त कर दिया है. जिससे यात्रियों को किसी भी स्थान से अपना टिकट बुक करने की सुविधा मिली है. यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप शुरू करने का उद्देश्य डिजिटल टिकटिंग मोड और सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना. इसके साथ यह सुनिश्चित करना है कि यात्री कतार में लगे बगैर टिकट खरीत सकें.


ऐप के इस्तेमाल से परेशानियों की छुट्टी
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रोहित मालवीय नें अनारक्षित टिकट को लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से विशेष अपील की है. इसके तहत यात्री मोबाइल टिकटिंग ऐप से जुड़े हितों का लाभ उठाने की सलाह दी गई. इस प्रणाली से टिकट बुक करने से कई समस्याओं से निजात मिल सकती है. लाइन में खड़े होने का झंझट, टाइम की बचत, अनावश्यक परेशानी से बचाव, जेब कतरों से सुरक्षा, खुले पैसे नहीं होने पर उत्पन्न समस्या सहित कई तरह की समस्या से बचा जा सकता है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: गैंगवार की साजिश को भरतपुर पुलिस ने किया नाकाम, कृपाल जघीना गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार