Rajasthan News: कोटा रेल मंडल धीरे-धीर हाइटेक होता जा रहा है. रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए नित नए प्रयोग कर रहा है. इस बार कोटा मंडल ने रेलवे में डेली अप डाउन करने वाले या जिन्हें तत्काल ही कहीं जाने की आवश्यकता होती है. ऐसे लोगों के लिए यूटीएस मोबाइल ऐप शुरू किया है. जिसके माध्यम से अब सामान्य टिकट यानी अनारक्षित टिकट के लिए लाइनों में लगने की आवश्यकता नहीं है. यात्री इस एप के माध्यम से घर से निकलने से पहले ही अपने मोबाइल पर टिकट ले लेना और आराम से सीधा ट्रेन तक जाएगा.
टिकिट बिक्री में भी हो रही वृद्धि
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि कोटा मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. रेल टिकट लेने का यह साधन रेल यात्रियों के बीच लोकप्रिय होने लगा है. रेल यात्री इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं, जिससे ऐप से रेल टिकट बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई. इस सुविधा का अधिकाधिक उपयोग करने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत तीनों मंडलों में वाणिज्य रेल कर्मियों द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही पोस्टर, बैनर के माध्यम से महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है.
काउंटर टिकेट की लाइन में लगने से मिलेगी निजात
कोटा रेल प्रशासन ने अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अब रेलवे हर स्तर पर अपील कर रहा है कि वह मोबाइल टिकटिंग ऐप पर यूटीएस के उपयोग को बढ़ावा दें और उपयोग से जुड़े हितों का लाभ उठाएं. यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकेट बुक करने से यात्रियों को प्रोत्साहन एवं सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा मिल रहा है और साथ ही यात्रियों को काउंटर टिकेट की लाइन में लगने से निजात मिल रही है. मोबाइल में नेटवर्क नहीं होगा तब भी ऑफ लाइन कार्य करेगा. इसके साथ ही पेपर की बचत होगी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: कोटा में एक और छात्रा की संदिग्ध अवस्था मौत, कोटा में रहकर कर रही थी नीट की तैयारी