Kota News: राजस्थान के कोटा मंडल के वाणिज्य विभाग ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के बीते दस महीनों के अंदर ट्रेन में बिना टिकट या अनुचित टिकट यात्रा करने के 3.6 लाख मामले में कार्रवाई की है. वाणिज्य विभाग ने 2023-24 में अप्रैल से जनवरीके बीच इस तरह के मामलों से 22.9 करोड़ रुपये अर्जित किए हैं. डीआरएम मनीष तिवारी के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया, जिसमें रेलवे को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. इस दौरार बिना टिकट यात्रा के कुल 1.67 लाख मामले सामने आए, जबकि अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने के मामले में 1.95 लाख सामने आए हैं. इसके अलावा बैगर बुकिंग के सामान भेजने के 352 मामलों में विभाग ने कार्रवाई की है.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक और जनसम्पर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि केवल जनवरी माह में इस तरह के कुल 30,124 मामले सामने आए. जिसमें बिना ट्रेन टिकट के 12,329 मामले, अनुचित यात्रा 17,755 और बिना बुकिंग वाले 40 मामले शामिल हैं. जिससे कोटा रेल मंडल को केवल जनवरी माह में चेकिंग से कुल 1.88 करोड़ रुपये की आय आर्जित हुई. इस माह में पिछले साल की अपेक्षा 11.24 फीसदी अधिक मामलें है और राजस्व के 13.35 फीसदी अधिक है.
'बिना टिकट यात्रा करना पड़ेगा भारी '
रोहित मालवीय ने बताया कि इस अभियान से कोटा मंडल के आय में इजाफा हुआ है. यह वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा किया गया सराहनीय कार्य है. वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, जनसम्पर्क अधिकारी, कोटा ने यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें. जिससे उन्हें यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो. अगर नियमों का पालन नहीं किया गया या बिना टिकट यात्रा के साथ बिना बुक किए गए सामान ले जाते हुए पकड़े जाने पर भारी जुर्माना अदा करना पड़ सकता है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: