Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में पुलिस भी एक्टिव मोड में नजर आ रही है. अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी कड़ी में रेलवे कर्मचारी का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.  


भाई से मांगी थी 3 लाख की फिरौती
कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने 07 दिसंबर 2023 को रेलवे वर्कशॉप में ड्यूटी पर जा रहे कर्मचारी का अपहरण कर 3 लाख रुपये की फिरौती मांगने के संबंध में दर्ज आपराधिक प्रकरण में वांछित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फरियादी जनक पुत्र बद्रीलाल निवासी रेलवे कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया था कि मेरे रिश्तेदार महेश मीना जो रेलवे वर्कशॉप कोटा में टेक्निशियन के पद पर कार्यरत है सुबह 6.45 बजे अपने घर से वर्कशॉप ड्यूटी पर जा रहे थे तभी रोटेदा रोड पर एक कार स्विफ्ट गाड़ी से आये अज्ञात लोगों ने महेश का अपहरण करते हुए उसे कार में बैठा लिया और आरोपियों ने महेश के भाई को कॉल करके तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी. 


इस पर थाना रेलवे कॉलोनी ने धारा 365 भादस में प्रकरण दर्ज कर अपहृत रेल्वे कर्मचारी की तलाश शुरू की. पुलिस के डर की वजह से आरोपी रेलवे कर्मचारी महेश मीना को किशोरपुरा में कैनाल रोड पर छोडकर फरार हो गए. जिसके बाद आरोपियों की खूब तलाश की गई लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया.


पुलिस की गिरफ्त में आए पांचों आरोपी
एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम द्वारा आवश्यक जानकारी, मुखबीरी, आम सूचना संकलन, तकनीकी सहायता के आधार पर अजमेर से आरोपी सचिन पुत्र नन्दसिंह निवासी अमरपुरा मांगरोल जिला बारां को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद 4 और आरोपियों को मांगरोल बारां, कनवास कोटा, झालरापाटन झालावाड़, बोरखेडा कोटा से डिटेन कर गिरफ्तार किया है. वहीं वारदात में प्रयोग की गई स्विफ्ट वीडीआई कार भी बरामद की गई है. पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है.


यह भी पढ़ें: लोकसभा स्पीकर बनने के बाद पहली बार जोधपुर पहुंचे ओम बिरला, HC प्लेटिनम जुबली के सेमिनार में करेंगे शिरकत