कोटा में रेलवे कर्मचारी हत्याकांड का खुलासा, संपत्ति की लालच में पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या
Kota Murder: रेलवे कर्मचारी शंभू दयाल की हत्या का रहस्य पुलिस ने 48 घंटे में सुलझा लिया. शंभू की पत्नी मंजू ने संपत्ति लालच के चलते भाई मनीष के जरिए मोनू और फरदीन से पति की हत्या का सौदा किया था.
Kota Railway Staff Murder Case Update: कोटा में रेलवे कर्मचारी की हत्या की सनसनीखेज वारदात का कोटा पुलिस ने खुलासा कर दिया. रेलवे कर्मचारी शंभू दयाल के गले पर रात के अंधेरे में चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर सारे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि पत्नी ने अपने पति की हत्या के लिए पांच लाख रुपये में सौदा तय किया था.
उसने कुछ लोगों को सुपारी दी और रात को कमरे का दरवाजा खोलकर पति की हत्या करवा दी. वारदात की घटना का खुलासा कर पुलिस ने 5 मुल्जिमान को गिरफ्तार व एक विधि से विरुद्ध संघर्षरत बालक को बापर्दा निरुद्ध किया है.
कोटा शहर पुलिस थाना रेल्वे कॉलोनी व साईबर सेल की टीम द्वारा"मृतक की पत्नी व मृतक का साला निकाला सनसनीखेज हत्या का मास्टरमांईड"पत्नी व साले ने प्रॉपर्टी,अनुकम्पा नियुक्ति,लोन माफी के लालच में अपने सहयोगियों को सुपारी देकर करवाई नृशंस हत्या
— KotaCity Police (@KotaPolice) June 1, 2024
#Kotapolice@IgpKota@PoliceRajasthan pic.twitter.com/gFMXL42QFo
गर्दन की नस कटने के बाद भी आरोपियों का किया पीछा
पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया की 30 मई 2024 को थाना रेलवे कॉलोनी पर सूचना प्राप्त हुई की न्यू रेल्वे कालोनी में रेल्वे कर्मचारी की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है. जिस पर थानाधिकारी थाना रेल्वे कॉलोनी पंकज आईपीएस (प्रो.) मय टीम द्वारा मौके पर जाकर हालात देखे तो चारो तरफ खून ही खून था. सामने आया की केशवरायपाटन निवासी 35 वर्षीय शंभुलाल रेलवे वर्कशॉप में नौकरी करता था और रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर में पत्नी व दो बेटे भी साथ रहते थे.
ज्यादा खून निकलने से हो गई मौत
बुधवार रात शंभूलाल अपने कमरे में सोया हुआ था, रात करीब 2.30 बजे अज्ञात व्यक्ति ने शंभुलाल के सरकारी आवास में घुसकर शंभुलाल की गले पर चाकू से वार किया. हड़बड़ाहट में शंभुलाल उठा और बेटे को भी हाथ लगाकर जगाया तब तक बदमाश पीछे के रास्ते से भाग गए. शंभूलाल ने गेट तक पीछा किया लेकिन गले की नस कट जाने से खून ज्यादा बहने के कारण वह बेहोश हो गया. बड़े बेटे ने शोर मचाया तो परिजन उठ गए. कॉलोनी वाले भी एकत्र हो गए, ज्यादा खून निकलने से शंभूलाल की मौत हो गई.
पति की हत्या करवाने के लिए पत्नी ने ही खोला था दरवाजा
गठित टीमों द्वारा घटना स्थल व आस पास के इलाके का बारीकी से निरीक्षण किया गया. पुलिस आसूचना तंत्र, फोरेंसिक टीम, एमओबी व अन्य तकनीकी साधनों से तकनीकी व भौतिक साक्ष्य एकत्रित किए गए. मृतक शंभूलाल की पत्नी व साले से गहनता से अनुसंधान किया तो सामने आया कि मृतक शंभूलाल की पत्नी मंजू ने अपने भाई मनीष के मार्फत मोनू से कहा की मेरा पति शंभुलाल आये दिन टॉर्चर करता है इसको मरवाना है और मारने वालों को पांच लाख रुपये दे देगे, जिस पर मोनू ने अपने साथी फरदीन खान उर्फ गोलु के साथ मिलकर शंभूलाल की बुधवार रात को सोते हुये गले में चाकू मारकर हत्या कर दी.
मृतक शंभूलाल की पत्नी मंजू ने लोन माफी, मृतक की प्रोपर्टी व अनुकम्पा नियुक्त के लालच में आकर शंभुलाल की हत्या करवाई. उसने यह भी सोचा था कि बाद में अपने साथी के साथ सुखी जीवन बिताएंगे. रात को पत्नी मंजू ने अपने पति की हत्या करवाने के लिए रात को दरवाजा खोल दिया था, जिसके बाद आरोपी आए और हत्या कर चले गए.
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
हत्या करने वालों में मृतक की पत्नी मंजू निवासी सरकारी आवास न्यू रेलवे कालोनी, फरदीन खान उर्फ गोलु पुत्र अब्दुल रशीद निवासी नेहरु चिल्ड्रन स्कूल के पीछे वाली गली कोटा, मनीष पुत्र बजरंग लाल, निवासी नयापुरा थाना लाखेरी जिला बूंदी, रामकेश उर्फ रेसु पुत्र लट्टू लाल निवासी इन्द्रगढ जिला बूंदी, मोनू पुत्र राजेश, निवासी खटिको का मोहल्ला, इन्दिरा गांधी नगर, कोटा को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: जोधपुर में मतगणना की तैयारियां पूरी, सबकी निगाहें 4 जून को आने वाले परिणाम पर टिकीं