Kota Railway Station: कोटा रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय तर्ज पर बनाया जा रहा है. यहां मिलने वाली सुविधाएं एयरपोर्ट पर मिलने वाली सुविधाओं की ही तरह होंगी. यहां का लुक भी वैसा ही आएगा, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. कोटा रेलवे स्टेशन 100 साल से भी पुराना है. इसलिए इसके मूल स्वरूप को बदले बिना ही सभी कार्य पूरे होंगे. इसके साथ ही कोटा का दूसरा स्टेशन डकनिया को भी नया लुक दिया जा रहा है.


43 रेलवे स्टेशनों का हो रहा है विकास 
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि रेलवे के 43 स्टेशनों पर पुनर्विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इन 43 स्टेशनों में पश्चिम मध्य रेल के कोटा और डकनिया तालाब स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य को तीव्र गति करने का कार्य शुरू हो गया है. पिछले साल कोटा और डकनिया तालाब स्टेशनों के लिए टेंडर जारी कर दिए गए थे. डकनिया तालाब स्टेशन के पुनर्विकास का काम 24 महीने अर्थात अक्टूबर, 2024 तक और कोटा स्टेशन के पुनर्विकास का काम 30 महीने यानि अप्रैल, 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. पुनर्विकास कार्य में निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता युक्त कार्य मानकों के साथ पूर्ण करने की जबाबदेही तय की गई है.


कितने करोड़ का खर्च आएगा 
कोटा रेलवे स्टेशन नई दिल्ली-मुंबई लाइन पर स्थित एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. कोटा स्टेशन को पुनर्विकसित करने के काम पर 207.63 करोड़ की लागत आएगी. वहीं डकनिया तालाब रेलवे स्टेशन कॉर्ड लाइन पर स्थित एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. इसके पुनर्विकास पर 111.19 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस तरह दोनो स्टेशनों का पुनर्विकास पर कुल 318.82 करोड की लागत आएगी. 


कोटा स्टेशन की वर्तमान प्रगति



  • कोटा के मौजूदा स्टेशन (प्लेटफार्म संख्या 04) भवन को डिसमेंटल करने का काम. 

  • प्लेटफार्म संख्या 04 की तरफ कार्य के लिए अस्थायी आवास का निर्माण.

  • गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला का कार्य पूर्ण.

  • सर्विस साइट क्लीयरेंस का कार्य.

  • गुणवत्ता सुनिश्चिति एवं डिजाइन युक्त मंडल स्तर पर सैद्धांतिक रूप से अनुमोदित कार्य.

  • प्लेटफार्म संख्या 04 की तरफ अस्थायी कार्यरत टिकट काउंटर.


डकनिया तालाब स्टेशन की वर्तमान प्रगति



  • ड्रोन सर्वे का कार्य पूर्ण.

  • क्लाइंट कार्यालय का कार्य पूर्ण.

  • साइट ऑफिस का कार्य पूर्ण.

  • कार्यस्थल की मिट्टी सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण.

  • प्रयोगशाला का कार्य पूर्ण.

  • फ्रंट स्टेशन बिल्डिंग की नींव खुदाई का कार्य प्रगति पर.


ये भी पढ़ें


Sonia Gandhi का मॉर्फ्ड वीडियो शेयर करने वाले टीचर पर एक्शन, राजस्थान पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार