Rajasthan News: राजस्थान के कोटा (Kota) शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन (Single Use Plastic Ban) के बाद लगातार कार्रवाई की की जा रही है. निगम आयुक्त के निर्देश पर बुधवार को दक्षिण नगर निगम अग्निशमन विभाग ने बाजार में छापामार कार्रवाई की. टीम ने महावीर नगर, केशवपुरा, बालाकुंड इलाके की दुकानों में छापामार कार्रवाई में डिस्पोजल आइटम और प्लास्टिक की थैलियां जब्त की. अग्निशमन विभाग की कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया. 


दक्षिण नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी दीपक राजौरा ने बताया कि, टीम ने छापे की कार्रवाई के दौरान दुकानों से 5 हजार डिस्पोजल गिलास, 2 हजार कार्टून चम्मच, पत्तल 500, दोने 1 हजार, 50 किलो थैलियां जब्त की.


गोदाम पर होगी कार्रवाई
सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि, सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. उसके बाद भी दुकानदार इसका उपयोग कर रहे हैं.  नगर निगम की टीम सघन अभियान चलाएगी. बड़ी दुकान, गोदामों से माल जब्त किया जाएगा. जहां चालान बनाने होंगे और वहां का चालान बनाएंगे.  


Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल के दोनों बेटों की राजकीय सेवा में होगी नियुक्ति, गहलोत सरकार ने फैसले पर लगाई मुहर


लगातार जारी है कार्रवाई
सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन के बाद भी कोटा शहर में धड़ल्ले से इसकी बिक्री हो रही है. पॉलिथीन पर बैन होने के बाद भी हर दुकान पर आसानी से पॉलिथीन मिल जाएगी. ऐसे में कोटा नगर निगम के अग्निशमन विभाग की टीम ने बाजार में सर्च अभियान चलाया हुआ है. नगर निगम कोटा उत्तर अग्निशमन विभाग की टीम ने अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास के नेतृत्व में बाजारों में सर्च अभियान शुरू किया. 


200 किलो पॉलीथिन जब्त
अभियान के दौरान बाजार में हड़कंप मच गया. सर्चिंग के दौरान मंगलवार को बल्ली मार्केट में गोदाम में जब छापा मारा गया तो वहां बड़ी मात्रा में पॉलिथीन मिली. यह पॉलिथीन बाजारों में दुकानों पर सप्लाई की जानी थी जिसके बाद टीम ने मौके से 200 किलो पॉलीथिन जब्त किया. निगम की टीम ने मौके से पॉलीथिन के 6 कट्ठे जब्त कर लिए और अब गोदाम मालिक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है.


Petrol-Diesel Price Today: आज के लिए पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत जारी, जानें- दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में क्या है तेल का भाव